IPL 2024 : प्लेऑफ की दौड़ में कौन शामिल और कौन बाहर

By Ravi Kumar

Published on:

IPL 2024 धीरे धीरे अपने आखिरी पड़ाव पर पहुँच रहा है। पहला हाफ ख़त्म हो चुका है। ऐसे में फैंस अपनी अपनी टीम के प्रदर्शन पर बारीकी से नज़र बनाए हुए है। कौन सी टीम जगह बनाने में सफल होगी और कौन सी टीम बाहर होगी। फैंस भी यह देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है सभी टीम के प्रदर्शन के आधार पर टीम के कैलकुलेटर खुल चुके हैं। 16 अंक वाली टीम प्लेऑफ में जगह बना लेती है, वहीं 14 अंक पर भी कई बार टीमों ने क्वालीफाई किया है लेकिन उसमे नेट रन रेट का बहुत महत्व होता है।

HIGHLIGHTS

  • IPL 2024 में प्लेऑफ की दौड़ बरक़रार
  • पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स लगभग क्वालीफाई
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर बाहर होने का खतरा

अगर मौजूदा दौर में देखा जाए तो राजस्थान रॉयल्स जहां प्लेऑफ में अपनी सीट बुक कर चुकी है वहीं अन्य टीम अभी भी इस रेस में शामिल हैं। इस आर्टिकल में हम सभी टीम के IPL प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण को जानेंगे।

राजस्थान रॉयल्स

तो सबसे पहले बात करते हैं टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स की, संजू सैमसन की कमान में यह टीम इस समय एक अलग ही अंदाज में खेल रही है। टीम 9 में से 8 मैच जीत चुकी है और 16 अंक के साथ यह टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गई हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स

उसके बाद दूसरे नंबर पर नाम आता है कोलकाता नाइट राइडर्स का, गौतम गंभीर के मेंटर बनने के बाद यह टीम एक अलग अंदाज में खेल रही है। टीम 8 में से 5 मुकाबले जीत चुकी है। ऐसे में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इस टीम को अगले 6 में से सिर्फ 3 मैच में जीत की दरकार है। टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए यह काम काफी आसान लग रहा है।

सनराइजर्स हैदराबाद

नंबर 3 पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चल रही है। इनके भी 8 मैच के बाद कुल 10 अंक हैं। लेकिन बेहतर नेटरन रेट के चलते कोलकाता की टीम दूसरे स्थान पर है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 6 में से तीन मैच जीतने हैं और इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है।

लखनऊ सुपर जायंट्स

चौथे पायदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है। इस टीम के अंक तो 10 ही हैं लेकिन केएल राहुल की इस टीम ने कुल 9 मैच खेल लिए हैं। अगर इस टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है अगले 5 में से 3 मुकाबलों में इन्हें जीत दर्ज करनी होगी।

दिल्ली कैपिटल्स

पांचवे पायदान पर ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। यह टीम 10 मैच में 10 अंक लेकर प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। दिल्ली को भी क्वालीफाई करने के लिए 4 में से 3 मैच जीतने होंगे। वहीं 2 मैच में हार मिलने पर यह टीम बाहर हो सकती है।

IPL इतिहास में पहली बार CSK, MI, RCB तीनों हो सकती हैं बाहर

इस बार का IPL काफी अलग देखने को मिल रहा है क्योंकि सबके चहीते महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीमें IPL में स्ट्रगल कर रही है। आमतौर पर चेन्नई, मुंबई और बेंगलुरु में से कोई एक टीम टॉप 4 में जरूर होती थी लेकिन इस साल यह टीम टॉप -4 से ही बाहर हैं। सबसे पहले बात करते हैं सबकी चहीती और डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स की, सीजन की शुरुआत में टॉप पर चल रही माही की सेना की रेल अचानक पटरी से उतर गई है। टीम 8 में से 4 मैच जीत कर छठे पायदान पर है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद रुतुराज गायकवाड़ टीम का मार्गदर्शन कर रहे हैं और यह युवा बल्लेबाज अपनी बल्लेबाज़ी को बहुत ही शानदार ढंग से निभा रहा है। टीम को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो इन्हें 6 में से 4 मैच जीतने होंगे अन्यथा अन्य टीम के रिजल्ट के भरोसे बैठना पड़ेगा।

गुजरात टाईटंस

इसके बाद एक और ऐसी टीम का नाम आया है जिन्हें बदलाव के दौर से गुजरना पड़ा है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी छोड़ने के बाद गुजरात टाईटंस की टीम इस सीजन पहले की तरह सफल नहीं हो रही है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम 9 में से 5 मुकाबले हार कर 7वें पायदान पर चल रही है। अगर इस टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो टीम को अगले 5 में से 4 मुकाबले जीतने होंगे।

पंजाब किंग्स

इसके बाद नंबर 8 पर पंजाब किंग्स की टीम है जो अपने 9 में से केवल 3 मैच जीत पाई है और टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपना हर एक मैच जीतना होगा वहीं 1 मैच हारने की स्थिति में शिखर धवन & कंपनी को अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ सकता है।

मुंबई इंडियंस

नंबर 9 पर वह टीम है जिसका नाम सुनकर आप चौंक जाएंगे। रोहित शर्मा से कप्तानी छीन हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान इस लिए बनाया गया था ताकि टीम अपने टाइटल का सूखा खत्म कर सके लेकिन इस टीम को तबसे सिर्फ आलोचनाओं का ही सामना करना पड़ा है। मुंबई 9 में से अब तक केवल 3 मैच जीत पाई है और अगर इस टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उनका हर मैच अब मस्ट विन मैच होगा। एक भी मैच हारने के बाद टीम को अन्य टीम के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा वहीं 2 मैच हारने की स्थिति में टीम बाहर हो जायेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

अब बात करते हैं उस टीम की जो सबसे आखिरी पायदान पर है। यानि फैन फेवरेट RCB, फाफ डू प्लेसिस की अगुआई वाली यह टीम 9 में से 7 मैच हार चुकी है और आखीरी पायदान पर पड़ी हुई है। यह टीम अगर अपने बाकी 5 मैच जीतती भी है तो भी ज्यादा से ज्यादा 14 अंक हासिल कर पाएगी। इस स्थिति में टीम का क्वालीफाई करना अन्य टीम के परिणाम पर निर्भर करता है। एक भी मैच हारने की स्थिति में टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जायेगी।

Exit mobile version