अंपायर के फैसलों पर भड़के वेस्टइंडीज कप्तान चेज़, कहा - अंपायर की गलती पर भी होनी चाहिए सज़ा

अंपायरिंग पर चेज़ का गुस्सा, सज़ा की मांग
WI vs AUS
WI vs AUSImage Source: Social Media
Published on

बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 159 रन से हार झेलनी पड़ी। लेकिन मैच के बाद वेस्टइंडीज कप्तान रोस्टन चेज़ ने अंपायरिंग पर खुलकर सवाल उठाए और नाराज़गी जताई। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जैसे खिलाड़ियों की गलती पर सज़ा मिलती है, वैसे ही अंपायर की गलती पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

कोच सैमी ने रेफरी से की मुलाकात

मैच के दूसरे दिन ही वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से मिलकर अंपायरिंग में ‘बराबर सख़्ती’ की बात की। उन्होंने कहा कि फैसलों में एकतरफा रवैया नहीं होना चाहिए। लेकिन तीसरे और चौथे दिन जो हुआ उसने वेस्टइंडीज को और ज्यादा निराश कर दिया।

ये थे विवादित फैसले

इस मैच में दो बड़े फैसले वेस्टइंडीज के खिलाफ गए। पहले तो रोस्टन चेज़ को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया, जबकि रिप्ले में साफ दिख रहा था कि बल्ले का अंदरूनी किनारा लग सकता था। फिर शाई होप को विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कैच किया, लेकिन रिप्ले में वो कैच ठीक से लिया भी या नहीं, इस पर भी सवाल उठे। इससे पहले पहले दिन ट्रैविस हेड का भी एक कैच था जो वेस्टइंडीज के हक में लग रहा था, पर फैसला ऑस्ट्रेलिया के फेवर में गया।

चेज़ का फूटा ग़ुस्सा

मैच खत्म होने के बाद चेज़ ने मीडिया से कहा, “ये काफी निराश करने वाला था। हमने ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर समेट दिया था। हम खुश थे कि मैच हमारे कंट्रोल में है। लेकिन फिर मैदान पर कई गलत फैसले हुए और सब हमारे खिलाफ गए। खिलाड़ी दिल से मेहनत करते हैं, और जब सब उल्टा चलता है तो दिल टूट जाता है।”

चेज़ ने कहा, “मैं और शाई होप अच्छी बैटिंग कर रहे थे, पर फिर वो अजीब फैसले हुए और हम ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त नहीं बना पाए। कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे सब हमारे खिलाफ हो।”

WI vs AUS
चार साल बाद टेस्ट में वापसी पर उठे सवाल, माइकल वॉन को जॉफ्रा आर्चर की फिटनेस पर शक
Nitin Menon
Nitin MenonImage Source: Social Media

अंपायर से जवाबदेही की मांग

चेज़ यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, “अगर खिलाड़ी गलती करता है तो उस पर जुर्माना लगता है, बैन भी हो सकता है। लेकिन अंपायर की गलती पर कुछ नहीं होता। उनकी एक गलती से खिलाड़ी का करियर तक खत्म हो सकता है। इसलिए अंपायर की भी जवाबदेही तय होनी चाहिए।”

ICC कर सकता है कार्रवाई

हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि मैच अधिकारियों की सार्वजनिक आलोचना करने पर रोस्टन चेज़ और कोच डैरेन सैमी पर ICC कार्रवाई कर सकता है। आमतौर पर अंपायरों को लेकर इस तरह की टिप्पणी को गंभीर माना जाता है।

इस हार के बाद वेस्टइंडीज टीम पर दबाव और बढ़ गया है। तीन मैचों की सीरीज में अब उन्हें वापसी करनी है। लेकिन देखना होगा कि कप्तान और कोच के बयान उन पर उल्टा असर डालते हैं या टीम इससे और मज़बूत होकर लौटती है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com