
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तेज गेंदबाज़ जॉफ्रा आर्चर की टेस्ट टीम में वापसी पर सवाल उठाए हैं। भारत के खिलाफ एजबेस्टन में 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए आर्चर को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। वॉन का मानना है कि आर्चर को इतनी जल्दी टेस्ट में खिलाना जोखिम भरा हो सकता है क्योंकि उन्होंने चार सालों से लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेला है।
जॉफ्रा आर्चर ने हाल ही में चार साल बाद पहली बार रेड-बॉल मैच खेला। उन्होंने ससेक्स की ओर से डरहम के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मुकाबला खेला जिसमें उन्होंने 18 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट लिया और बल्लेबाज़ी में 31 रन बनाए। मैच ड्रॉ रहा, लेकिन आर्चर का प्रदर्शन ठीक-ठाक था।
हालांकि, माइकल वॉन इससे संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि आर्चर को एक और चार दिवसीय मुकाबला खेलना चाहिए ताकि उनकी फिटनेस को ठीक से परखा जा सके। वॉन चाहते हैं कि आर्चर 29 जून से वॉरविकशायर के खिलाफ होने वाला मैच खेलें और तब देखा जाए कि उनकी बॉडी रेड-बॉल क्रिकेट के लिए कितनी तैयार है।
माइकल वॉन का बयान:
“अच्छी बात ये है कि जॉफ्रा दोबारा चयन के दायरे में आ गए हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि वो एक और चार दिवसीय मुकाबला खेलें,” वॉन ने बीबीसी से बात करते हुए कहा।
“उन्होंने चार साल से रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में सिर्फ एक काउंटी मैच के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें तुरंत टेस्ट में वापस लाना ठीक नहीं होगा। टेस्ट क्रिकेट का लेवल बहुत अलग होता है। उन्हें थोड़ा और समय देना चाहिए।”
वॉन ने यह भी सुझाव दिया कि अगर इंग्लैंड के मौजूदा गेंदबाज़ पूरी तरह फिट हैं, तो टीम में कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि आर्चर की वापसी से पहले उनकी पूरी रिकवरी और मैच फिटनेस की जांच होनी चाहिए।
भारत के खिलाफ पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में फिलहाल इंग्लैंड 1-0 से आगे है। पहला टेस्ट लीड्स में खेला गया था जहां इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हराया। अब दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में होना है और टीम इंडिया वापसी के लिए पूरी ताकत लगाएगी।
इंग्लैंड की टीम (दूसरा टेस्ट):
बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, जैकब बेत्थेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।
अब देखना ये होगा कि क्या इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट वॉन की सलाह मानकर आर्चर को आराम देता है या भारत के खिलाफ सीधे उन्हें टेस्ट में उतार देता है। टीम का फिटनेस और फॉर्म के बीच सही संतुलन बनाना सीरीज़ के नतीजे में बड़ा फर्क ला सकता है।