
भारत के 14 साल के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी इस वक्त पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। बिहार के इस होनहार खिलाड़ी ने हाल ही में इंग्लैंड U-19 के खिलाफ चौथे यूथ ODI में शानदार शतक ठोककर भारत U-19 को बड़ी जीत दिलाई। इससे पहले वो IPL 2025 में धमाका कर चुके हैं, जहां उन्होंने सबसे कम उम्र में T20 इतिहास का शतक जमाया था।
IPL में धूम मचाने वाला बच्चा
वैभव जब सिर्फ 13 साल के थे, तब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदकर सबको चौंका दिया था। इस तरह वो IPL इतिहास के सबसे कम उम्र में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए। IPL के दौरान ही उन्होंने अपना 14वां जन्मदिन मनाया और फिर गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में सैकड़ा लगाकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया।
शिखर धवन ने दी खास सलाह
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने भी वैभव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में बड़े-बड़े इंटरनेशनल बॉलर्स को छक्के-चौके लगाना वाकई कमाल की बात है। धवन ने कहा, “सोचिए, 14 साल की उम्र में IPL खेलना कितना बड़ा काम है। वो जिस तरह बड़े खिलाड़ियों के सामने डटा और गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ाईं, वो देखकर मज़ा आ गया। इसकी वजह से अब हमारे बच्चों के मन में भी बचपन से ही बड़े मंच पर खेलने का सपना पलने लगता है। वैभव ने उस सपने को हकीकत बना दिया। ये पूरे भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का पल है।”
IPL ने खोला दरवाज़ा, लेकिन असली परीक्षा बाकी
धवन ने IPL को भी धन्यवाद दिया, जिसकी वजह से इतनी छोटी उम्र में वैभव को बड़ा मंच मिला। लेकिन उन्होंने साथ ही चेताया कि अब असली परीक्षा वैभव की तब होगी, जब उन्हें शोहरत, पैसा और दबाव को संभालना पड़ेगा।
“अब उनके सामने चुनौती होगी कि वो इस फेम, पैसा और लोगों की उम्मीदों को कैसे हैंडल करते हैं। अच्छी बात ये है कि वो राजस्थान रॉयल्स जैसे फ्रेंचाइज़ी के पास हैं, जहां राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर जैसे दिग्गज कोच हैं। वो सिर्फ अच्छे क्रिकेटर नहीं, अच्छे इंसान भी बनाते हैं। ये बहुत ज़रूरी है,” धवन ने कहा।
IPL 2026 में मुश्किलें बढ़ेंगी
धवन ने ये भी बताया कि IPL 2026 में वैभव के लिए काम आसान नहीं रहेगा। अब गेंदबाज़ उनकी ताक़त और कमज़ोरियां समझ चुके हैं और उनके खिलाफ खास योजनाएं बनाएंगे। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है दूसरा सीजन उनके लिए थोड़ा कठिन होगा। गेंदबाज़ अब उन्हें समझ गए हैं, वो बेहतर प्लान बनाएंगे। ऐसे में मानसिक तौर पर मज़बूत रहना और खुद को संभालना बेहद ज़रूरी होगा।”
धवन ने आखिर में कहा कि वो देखना चाहेंगे कि वैभव इन सब चुनौतियों को कैसे पार करते हैं। “जब उम्मीदें बढ़ेंगी, तब खुद से भी उम्मीदें बढ़ जाएंगी। उस वक्त वो कैसे खुद को संभालते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।”
इस तरह वैभव सूर्यवंशी के लिए IPL में अगला सीजन उनके खेल और मानसिक मज़बूती की असली कसौटी साबित होने वाला है।