शुभमन गिल का जलवा: विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, इंग्लैंड के खिलाफ रचा इतिहास

विराट का रिकॉर्ड तोड़कर गिल ने कप्तानी में दिखाया जलवा
Virat Kohli, Shubman Gill
Virat Kohli, Shubman GillImage Source: Social Media
Published on

ग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि वह इस पांच मैचों की सीरीज़ में सबसे अच्छा बल्लेबाज़ बनना चाहते हैं। गिल ने अपनी बात को सिर्फ कह कर नहीं छोड़ा, बल्कि मैदान पर भी उतनी ही मजबूती से साबित कर दिखाया। पहले टेस्ट में शतकीय पारी खेलने के बाद अब उन्होंने बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शानदार दोहरा शतक जड़ दिया। इतना ही नहीं, दूसरी पारी में भी वह नाबाद अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड को भारी टारगेट देने की ओर बढ़ा रहे हैं।

विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम की कमान जब गिल को सौंपी गई तो कई लोगों ने उनकी कप्तानी और फॉर्म दोनों पर सवाल उठाए। खासकर SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर संदेह जताया जा रहा था। लेकिन गिल ने इस सीरीज़ की शुरुआत से ही अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया।

लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में गिल ने 147 रन की जोरदार पारी खेली। टेस्ट कप्तान के तौर पर डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले वह सिर्फ पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने। इस लिस्ट में विजय हजारे और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं।

Virat Kohli, Shubman Gill
ENG vs IND: Morne Morkel का England को अल्टीमेटम, हमारी लेंथ बॉलिंग से नहीं बच पाओगे!
Shubman Gill
Shubman GillImage Source: Social Media

एजबेस्टन में दोहरा शतक

दूसरे टेस्ट में तो गिल ने कमाल ही कर दिया। पहले दिन नाबाद 114 रन पर खेल रहे गिल ने दूसरे दिन भी अपनी लय बरकरार रखते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया। उनकी इस पारी ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को पूरी तरह पस्त कर दिया।

गिल ने इस दौरान एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह भारतीय कप्तान के तौर पर अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मामले में अपने आदर्श विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया।

डेब्यू सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान:

• 459* रन - शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड (2025, विदेश में, 4 पारियां)

• 449 रन - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया (2014/15, विदेश में, 4 पारियां)

• 347 रन - विजय हजारे बनाम इंग्लैंड (1951/52, भारत में, 7 पारियां)

• 319 रन - नारी कांट्रैक्टर बनाम पाकिस्तान (1960/61, भारत में, 6 पारियां)

• 305 रन - दिलीप वेंगसरकर बनाम वेस्टइंडीज़ (1987/88, भारत में, 5 पारियां)

• 303 रन - मोहम्मद अजहरुद्दीन बनाम न्यूज़ीलैंड (1989/90, विदेश में, 4 पारियां)

भारत की स्थिति

52 ओवर तक भारत का स्कोर 249/4 था। गिल 67 रन पर नाबाद थे और उनके साथ रविंद्र जडेजा 4 रन पर खेल रहे थे। गिल के शानदार प्रदर्शन ने भारत को सीरीज़ में मज़बूत स्थिति में ला दिया है। अब देखना होगा कि क्या वो इस फॉर्म को बरकरार रखते हुए सीरीज़ जीतने में भी कामयाब होते हैं।

गिल की ये पारी आने वाले वक़्त में भारतीय क्रिकेट के लिए नई मिसाल बन सकती है, और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया एक नए दौर की शुरुआत कर रही है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com