
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी कर सबका ध्यान खींच लिया। सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी में 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट झटके। उनके इस प्रदर्शन की वजह से भारत इंग्लैंड को 407 रन पर ऑलआउट करने में कामयाब रहा।
सिराज ने गुरुवार की शाम इंग्लैंड के ओपनर ज़ाक क्रॉली को स्लिप में करुण नायर के हाथों कैच करवा कर अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद तीसरे दिन की सुबह सिराज ने जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स को भी ज्यादा देर टिकने नहीं दिया।
हालांकि शुक्रवार को हैरी ब्रूक (158) और जेमी स्मिथ (184*) ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली। इन दोनों ने मिलकर 60 ओवर से ज्यादा भारतीय गेंदबाज़ों को मेहनत कराई। लेकिन सिराज ने आखिर में फिर से कमाल कर दिया। उन्होंने इंग्लैंड के आखिरी तीन बल्लेबाज़ों - ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। इस तरह सिराज ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो किसी भी हालात में मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं।
बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी
सिराज के इस 6 विकेट के प्रदर्शन ने उन्हें एक खास लिस्ट में जसप्रीत बुमराह के बराबर खड़ा कर दिया। अब सिराज, बुमराह के बाद दूसरे ऐसे भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज में टेस्ट मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है।
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 4, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में 3-3 और वेस्टइंडीज में 2 बार पारी में पांच विकेट या उससे ज्यादा लिए हैं। वहीं सिराज ने इन चारों देशों में एक-एक बार ऐसा किया है।
सिराज के टेस्ट करियर की झलक
विरोधी टीम गेंदबाजी आंकड़े मैदान साल
साउथ अफ्रीका 6/15 केप टाउन 2024
इंग्लैंड 6/70 बर्मिंघम 2025
वेस्टइंडीज 5/60 पोर्ट ऑफ स्पेन 2023
ऑस्ट्रेलिया 5/73 ब्रिसबेन 2021
इंग्लैंड 4/32 लॉर्ड्स 2021
सिराज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका दोनों जगह टेस्ट में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं। बुमराह ने साउथ अफ्रीका में 6 विकेट जरूर लिए हैं लेकिन इंग्लैंड में उनका बेस्ट प्रदर्शन 5 विकेट तक ही रहा था।
बुमराह के शानदार आंकड़े भी कम नहीं
विरोधी टीम - आंकड़े - मैदान - साल
वेस्टइंडीज 6/27 किंग्स्टन 2019
ऑस्ट्रेलिया 6/33 मेलबर्न 2018
इंग्लैंड 6/45 विशाखापत्तनम 2024
साउथ अफ्रीका 6/61 केप टाउन 2024
ऑस्ट्रेलिया 6/76 ब्रिसबेन 2024
वेस्टइंडीज 5/7 नॉर्थ साउंड 2019
इस टेस्ट में बुमराह आराम कर रहे हैं ताकि उनका वर्कलोड सही ढंग से मैनेज हो सके। पिछले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने भी पांच विकेट चटकाए थे। उस टेस्ट में कप्तानी शुभमन गिल ने की थी। सिराज के इस दमदार प्रदर्शन से साफ है कि भारत की तेज गेंदबाज़ी की रीढ़ कितनी मज़बूत हो चुकी है। अब देखना होगा कि आगे के मैचों में ये जोड़ी क्या कमाल दिखाती है।