ENGW vs INDW: 25 गेंदों में 8 विकेट गिराकर इतिहास रच गई Team India, फिर भी 5 रन से मिली हार

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक वापसी, फिर भी मिली हार
ENGW vs INDW
ENGW vs INDWImage Source: Social Media
Published on

इंग्लैंड और भारत की महिला टी20 सीरीज़ का तीसरा मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला गया। इस मुकाबले में भले ही टीम इंडिया को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मैच के दौरान भारतीय टीम ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।

इंग्लैंड की तेज शुरुआत और भारत की धीमी गेंदबाज़ी

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए। मैच की शुरुआत में भारतीय गेंदबाज़ कुछ फीके दिखे। पहला विकेट लेने में टीम को करीब साढ़े 15 ओवर लग गए। तब तक इंग्लैंड का स्कोर 137 रन पर था और सोफी डंकली आउट हुईं। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड 190-200 के आस-पास स्कोर कर जाएगी।

25 गेंदों में गिर गए इंग्लैंड के 8 विकेट

लेकिन इसके बाद मैच ने ऐसी करवट ली कि सब हैरान रह गए। भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 25 गेंदों के अंदर इंग्लैंड के बाकी 8 विकेट गिरा दिए। ये किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच (चाहे पुरुष हो या महिला) में पहली बार हुआ कि एक टीम ने इतने कम समय में अपने 9 विकेट गंवाए हों। इस ऐतिहासिक वापसी के दौरान अरुंधती रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी की और 3-3 विकेट चटकाए। वहीं श्री चरणी को 2 विकेट मिले।

ENGW vs INDW
भारत-बांग्लादेश सीरीज रद्द? राजनीतिक खींचतान की वजह से विराट-रोहित की वापसी टली
England Women's Cricket Team
England Women's Cricket TeamImage Source: Social Media

भारत की पारी की अच्छी शुरुआत लेकिन…

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत दमदार रही। ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दी। शेफाली ने सिर्फ 25 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें कई शानदार चौके-छक्के शामिल थे। वहीं स्मृति मंधाना ने भी 56 रनों की बढ़िया पारी खेली।

लेकिन इन दोनों के आउट होते ही भारत की रन गति पर लगाम लग गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जरूर 23 रन बनाए, मगर वो टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सकीं। आख़िर में भारत की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी और 5 रन से मैच हार गई।

फिर भी सीरीज में आगे भारत

हालांकि इस हार के बावजूद भारत सीरीज़ में 2-1 से आगे है। अब चौथा मुकाबला 9 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। वहां टीम इंडिया की नज़रें सीरीज़ अपने नाम करने पर रहेंगी।

इतिहास में दर्ज हो गई ये पारी

भले ही भारत ये मैच नहीं जीत सका, लेकिन जिस तरह से उन्होंने 25 गेंदों में इंग्लैंड के 8 विकेट गिराए, उसने सभी क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। ये रिकॉर्ड लंबे समय तक याद रखा जाएगा। अब देखने वाली बात होगी कि मैनचेस्टर में भारतीय टीम इस लय को बरकरार रख पाती है या नहीं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com