भारत-बांग्लादेश सीरीज रद्द? राजनीतिक खींचतान की वजह से विराट-रोहित की वापसी टली

विराट-रोहित की वापसी टली, भारत-बांग्लादेश दौरा रद्द होने की संभावना
Rohit, Virat
Rohit, ViratImage Source: Social Media
Published on

भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त में होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज अब लगभग रद्द मानी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों देशों के बीच बढ़ती राजनीतिक तनातनी के चलते ये दौरा संभव नहीं दिख रहा। इस सीरीज में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने थे, जो 17 से 31 अगस्त के बीच होने थे।

बीसीबी ने रोक दी मीडिया राइट्स की बिक्री

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अभी भी उम्मीद है कि सीरीज को आगे किसी और तारीख पर कराया जा सकता है। लेकिन फिलहाल उन्होंने इस सीरीज के मीडिया राइट्स की बिक्री रोक दी है। अब BCB अपनी अगली घरेलू सीरीज के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मीडिया राइट्स बेचने पर ध्यान दे रहा है, जो 17 जुलाई से शुरू होगी।

बीसीबी के एक अधिकारी ने बताया, “हम जल्दबाजी नहीं करना चाहते। बाजार को समझने में थोड़ा वक्त लेंगे। अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट दे सकते हैं।”

भारतीय ब्रॉडकास्टर्स को मिल चुका है इशारा

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय ब्रॉडकास्टर्स को भी साफ कर दिया गया है कि यह सीरीज अब नहीं होगी। एक भारतीय ब्रॉडकास्टर ने कहा, “उन्होंने हमें बता दिया है कि इंडिया सीरीज नहीं हो रही। टेंडर जारी करने के बाद भी उन्होंने आईटीटी (Invitation To Tender) नहीं दिया। अभी सिर्फ पाकिस्तान सीरीज के लिए बेच रहे हैं।”

क्यों बिगड़े हालात?

दरअसल, पिछले कुछ समय से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तल्खी आई है। इस बीच पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच भी तनाव बढ़ गया। माना जा रहा है कि बांग्लादेश ने भी इसी विवाद में अप्रत्यक्ष रूप से दखल दिया, जिससे भारत की सरकार नाराज है।

Rohit, Virat
एजबेस्टन टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने तोड़ा टीम रूल, लेकिन वजह सुनकर BCCI भी रह गई नरम
India vs Bangladesh
India vs BangladeshImage Source: Social Media

बीसीसीआई को सरकार की मंजूरी का इंतजार

बीसीबी ने कहा कि उन्हें भारत सरकार की हरी झंडी का इंतजार है। वहीं भारतीय सरकार ने अभी तक इस दौरे पर साफ राय नहीं दी है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत का माहौल बांग्लादेश के दौरे के लिए फिलहाल अनुकूल नहीं है।

एक बीसीसीआई अधिकारी ने एएनआई से कहा, “भारत का बांग्लादेश दौरा संभवतः रद्द कर दिया जाएगा। सरकार ने बीसीसीआई को वहां न जाने की सलाह दी है क्योंकि वहां की स्थिति ठीक नहीं है। इसका आधिकारिक ऐलान जल्द होगा।”

सीरीज का भविष्य हफ्तेभर में साफ होगा

बीसीबी के एक अधिकारी ने बताया, “अभी भारत सीरीज की तारीख तय नहीं हुई है। बीसीसीआई ने कहा है कि अगस्त में आना उनके लिए मुश्किल है। यह सीरीज फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) का हिस्सा है।”

पाकिस्तान के खेलों पर कोई रोक नहीं

इसी बीच भारत के खेल मंत्रालय ने साफ किया कि पाकिस्तान की हॉकी टीमें अगले महीने भारत में होने वाले एशिया कप और जूनियर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी। सरकार ने कहा कि अगर पाकिस्तान को मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स से रोका गया, तो यह ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन होगा।

यानी फिलहाल राजनीति की वजह से क्रिकेट सीरीज पर असर पड़ा है, लेकिन बाकी खेलों में ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है। अब देखना होगा कि अगले कुछ दिनों में क्या फैसला होता है और क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा की बांग्लादेश में वापसी की उम्मीदें फिलहाल धरी की धरी रह जाएंगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com