
लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में सिर्फ 192 रन पर समेट कर मैच पर पकड़ मजबूत कर ली। लेकिन इसके बाद भारत की बल्लेबाज़ी कुछ खास नहीं रही और दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर 58 पर 4 रहा। अब भारत को जीत के लिए अभी भी 135 रन बनाने हैं। अगर भारत ये मुकाबला जीत जाता है तो सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना लेगा और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी पर मज़बूती से पकड़ बना लेगा।
KL राहुल बने भारत की उम्मीद
पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले KL राहुल ने एक बार फिर क्रीज़ पर जमकर खेल दिखाया और दिन खत्म होने तक 33 रन बनाकर नाबाद लौटे। हालांकि दिन की आखिरी गेंद पर कप्तान बेन स्टोक्स ने नाइटवॉचमैन आकाश दीप को आउट कर भारत को एक और झटका दे दिया। अब आखिरी दिन भारत पर दबाव और बढ़ गया है।
भारतीय पारी की खराब शुरुआत
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना ही जॉफ्रा आर्चर की बाउंसर पर कैच दे बैठे। करुण नायर ने 14 रन बनाए लेकिन ब्राइडन कार्स की गेंद पर लाइन पढ़ने में गलती कर बैठे और बिना शॉट खेले एलबीडब्ल्यू हो गए। फिर कार्स ने कप्तान शुभमन गिल को इनस्विंगर पर फंसा लिया। गिल इस ओवर में लगातार परेशान होते दिखे और आखिरकार पवेलियन लौट गए।
राहुल ने संभाली पारी
KL राहुल को भी एक मौका मिला जब क्रिस वोक्स ने उनके खुद के बॉलिंग पर कैच छोड़ दिया। राहुल ने फिर शानदार कवर ड्राइव खेलकर अपनी क्लास दिखाई और वोक्स व आर्चर दोनों के खिलाफ बढ़िया नियंत्रण रखा।
पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी ढहाई
इससे पहले भारत ने गेंद से कमाल किया। इंग्लैंड की दूसरी पारी सिर्फ 62 ओवर में 192 रन पर सिमट गई। वॉशिंगटन सुंदर ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए और सबसे ज़्यादा प्रभावी साबित हुए। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके, जबकि आकाश दीप को भी एक सफलता मिली।
इंग्लैंड ने तीसरे सेशन की शुरुआत 175 पर 6 विकेट से की लेकिन उनकी आखिरी चार विकेट सिर्फ 17 रन में गिर गईं। सुंदर ने टी ब्रेक के बाद तुरंत स्टोक्स को 33 रन पर आउट कर दिया और फिर आखिरी बल्लेबाज़ शुऐब बशीर को भी चलता किया। बुमराह ने क्रिस वोक्स और कार्स को आउट कर पारी जल्दी समेट दी।
तीन दिन बराबरी, फिर भारत का पलड़ा भारी
पहली पारी में दोनों ही टीमों ने 387-387 रन बनाए थे, जिससे मुकाबला पूरी तरह से बराबरी पर था। लेकिन चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी कमज़ोर पड़ गई और भारत ने मैच में अपनी पकड़ मज़बूत कर ली।
अब सबकी नजरें आखिरी दिन KL राहुल पर होंगी जो इस मुश्किल हालात में भारत को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर राहुल यहां टिके रहे तो भारत की जीत तय मानी जा सकती है।