
लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत के बेहद करीब है। इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर समेटने के बाद भारत को जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य मिला। दिन खत्म होने तक भारत ने 33 रन बना लिए थे, लेकिन चार अहम विकेट भी खो दिए। इसके बावजूद टीम के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने दावा किया है कि भारत ये मैच लंच से पहले ही जीत लेगा।
सुंदर का भरोसा
दिन का खेल खत्म होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने कहा, “मौजूदा हालत को देखें तो हमें यही चाहिए था। अगर दिन का अंत एक विकेट कम पर होता तो ज्यादा अच्छा रहता, लेकिन जिस तरह से हमारे फास्ट बॉलर्स ने पूरे दिन प्रेशर बनाया, वो कमाल का था। मुझे लगता है कि हम लंच के तुरंत बाद ये मैच जीत जाएंगे।”
सुंदर का ये आत्मविश्वास उनकी गेंदबाज़ी से भी झलक रहा था। इंग्लैंड की दूसरी पारी में सुंदर ने शानदार गेंदबाज़ी की और 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने सबसे अहम विकेट इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का लिया, जो 33 रन बनाकर खेल रहे थे। सुंदर ने आखिर में इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज़ शोएब बशीर को भी आउट कर पारी समेट दी।
इंग्लैंड की पारी जल्दी खत्म
इंग्लैंड ने तीसरे सेशन की शुरुआत 175/6 से की थी। लेकिन उनके बाकी चार विकेट सिर्फ 17 रन और जोड़ सके। जसप्रीत बुमराह ने क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स को आउट किया। मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट लिए। एक विकेट आकाश दीप के नाम रहा। इस तरह इंग्लैंड की टीम 62.1 ओवर में ही सिमट गई।
भारत की दूसरी पारी में हलचल
169 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में ही झटका लगा। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद करुण नायर (14) और कप्तान शुभमन गिल (6) भी जल्दी आउट हो गए। नाइटवॉचमैन के तौर पर आए आकाश दीप को बेन स्टोक्स ने दिन की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। हालांकि केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद लौटे और अगले दिन भारत की उम्मीद बने रहेंगे।
सुंदर ने दिया टीम को भरोसा
सुंदर ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट में दबाव में रहना आम बात है। हम सब इससे निपटना जानते हैं। हमें पता है कि इस पिच पर कैसे खेलना है। हमारी तैयारी अच्छी रही है और सभी खिलाड़ी इस मौके के लिए तैयार हैं।”
भारत की स्थिति
अब भारत को जीत के लिए सिर्फ 135 रन चाहिए। विकेट जरूर चार गिरे हैं, लेकिन राहुल क्रीज़ पर हैं और बाकी बल्लेबाज़ भी तैयार हैं। सुंदर को भरोसा है कि टीम इंडिया पांचवे दिन लंच से पहले ही ये मुकाबला अपने नाम कर लेगी। अगर ऐसा हुआ तो ये भारत के लिए इंग्लैंड दौरे की शानदार शुरुआत होगी।
कुल मिलाकर वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाज़ी और आत्मविश्वास ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में नई ऊर्जा भर दी है। अब देखना है कि भारत इस आसान दिख रही जीत को कितनी जल्दी पूरा करता है।