लॉर्ड्स की हरी पिच, जोफ्रा की वापसी और कोच कोटक की सलाह: तीसरे टेस्ट में भारत की कड़ी परीक्षा

जोफ्रा की वापसी से भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती
Team India
Team IndiaImage Source: Social Media
Published on

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ का तीसरा मुकाबला अब लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर भारतीय टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने पिच और हालात पर खुलकर बात की। साथ ही बताया कि जोफ्रा आर्चर की संभावित वापसी से भारतीय बल्लेबाजों को कितनी मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं।

लॉर्ड्स की हरी पिच बनेगी बैट्समैन के लिए चुनौती

कोटक ने कहा कि लॉर्ड्स की पिच पर आमतौर पर गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस बार पिच पर घास कुछ ज्यादा दिख रही है, जिससे यह और भी चुनौतीपूर्ण हो सकती है। उन्होंने साफ कहा, “लॉर्ड्स में रन बनाना आसान नहीं होता। आमतौर पर दूसरी पारी में स्कोर और भी कम होता है। अब देखना होगा मैच से एक दिन पहले पिच पर कितनी घास काटी जाती है। उम्मीद है कि गेंदबाजों को अच्छा सपोर्ट मिलेगा।”

कोच ने आगे बताया कि ऐसी पिचों पर टिककर खेलने वाले बल्लेबाज ही सफल होते हैं। “ये पूरा माइंडसेट का खेल है। अगर कोई बैट्समैन ज्यादा देर क्रीज पर टिकेगा, तभी रन बनाएगा। घबराने की जरूरत नहीं है, बस सही तकनीक और धैर्य रखना होगा।”

जोफ्रा आर्चर की वापसी से बढ़ेगी टेंशन

इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी की भी चर्चा है। वो करीब चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। कोटक ने माना कि अगर आर्चर खेलते हैं तो भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा। उन्होंने कहा, “जोफ्रा की वापसी हमारे लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है। इंग्लैंड अपनी गेंदबाजी में दो बदलाव कर सकता है। अगर उन्हें लगे कि पिच को और चुनौतीपूर्ण बनाना चाहिए तो इसमें कोई बुराई नहीं है। हमें अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना होगा।”

Team India
'जब हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े तो...', टेस्ट रिटायरमेंट पर Virat Kohli का खुलसा, बताई बड़ी वजह
Jofra Archer
Jofra ArcherImage Source: Social Media

भारतीय बल्लेबाजों को कोच की सलाह

कोच कोटक ने कहा कि पिच कैसी भी हो, अगर भारतीय बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करेंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर शुरुआत में विकेट गिर गए तो मुश्किल हो सकती है। “हमें अच्छी शुरुआत करनी होगी। अगर हम शुरुआत में विकेट नहीं खोते और टिककर खेलते हैं, तो पिच कैसी भी हो, रन बनेंगे ही। लेकिन अगर जल्दी विकेट गिर गए, तो कोई भी विकेट हमारे लिए खतरा बन सकती है।”

दूसरे टेस्ट में भारत की बड़ी जीत से आत्मविश्वास

भारत ने दूसरा टेस्ट 336 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 की मज़बूत बढ़त बना ली है। इस जीत से टीम का कॉन्फिडेंस बढ़ा है। कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी भी लाजवाब रही है। ऐसे में भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट में भी जीत दर्ज कर सीरीज पर पकड़ और मज़बूत करना चाहेगी।

अब देखना होगा कि लॉर्ड्स की हरी पिच और जोफ्रा की स्पीड का सामना भारतीय बल्लेबाज कैसे करते हैं। कोच कोटक की सलाह अगर बल्लेबाजों ने मानी, तो शायद इंग्लैंड की सारी रणनीतियां फेल हो जाएंगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com