'जब हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े तो...', टेस्ट रिटायरमेंट पर Virat Kohli का खुलसा, बताई बड़ी वजह

विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का मज़ाकिया अंदाज़
Virat Kohli
Virat KohliImage Source: Social Media
Published on

करीब दो महीने पहले टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कह चुके विराट कोहली ने पहली बार अपने इस फैसले पर खुलकर बात की। लंदन में 8 जुलाई को युवराज सिंह की YouWeCan Foundation के फंडरेज़िंग इवेंट में कोहली ने मस्ती भरे अंदाज़ में बताया कि क्यों उन्होंने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का मन बनाया।

इवेंट में गौरव कपूर, युवराज सिंह, रवि शास्त्री, केविन पीटरसन, क्रिस गेल और डेरेन गफ भी मौजूद थे। मंच पर चढ़ते वक़्त कोहली ने मुस्कुराते हुए कहा,

“मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी का रंग किया है। जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तो समझ जाइए अब रुकने का वक्त आ गया है।”

उनकी इस मज़ाकिया लाइन पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।

कोहली ने इस साल 12 मई को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने टेस्ट करियर को विराम देने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि यह फैसला आसान नहीं था, लेकिन दिल से सही लगा। उन्होंने कहा था, “टेस्ट क्रिकेट को सब कुछ दिया और बदले में इससे बहुत कुछ पाया।” कोहली ने अपने खेल, टीममेट्स और फैंस का खास तौर पर शुक्रिया अदा किया था जिन्होंने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया।

Virat Kohli
Sourav Ganguly ने Shubman Gill को दी सलाह: ‘अभी असली इम्तिहान बाकी है’
Virat Kohli 2
Virat KohliImage Source: Social Media

कोहली का शानदार टेस्ट करियर

विराट कोहली का टेस्ट करियर रिकॉर्ड बेहद लाजवाब रहा। उन्होंने कुल 123 टेस्ट खेले, जिसमें 210 पारियों में 9,230 रन बनाए। उनका औसत 46.85 और स्ट्राइक रेट 55.58 रहा। कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 30 शतक, 31 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े। दोहरे शतकों के मामले में कोहली किसी भी भारतीय खिलाड़ी से आगे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा।

कोहली की कप्तानी में भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारत के पहले कप्तान बने थे। यही नहीं, कोहली के संन्यास की टाइमिंग भी दिलचस्प रही क्योंकि उनसे महज पांच दिन पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था।

गिल को दी बधाई

अपने संन्यास के बाद कोहली ने क्रिकेट को लेकर कोई बयान नहीं दिया था। लेकिन हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की शानदार 269 रन की पारी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर गिल को “स्टार बॉय” कहते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। भारत ने उस टेस्ट मैच में 336 रन से जीत हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर की।

विराट-अनुष्का विंबलडन में भी नज़र आए

कोहली इन दिनों क्रिकेट से दूर परिवार के साथ वक़्त बिता रहे हैं। हाल ही में उन्हें उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन में नोवाक जोकोविच और एलेक्स डी मिनॉर का मैच देखते हुए देखा गया। कोहली ने अपने फैंस को यह भी दिखाया कि वो अब लाइफ को कैसे इंजॉय कर रहे हैं।

इस तरह विराट ने हंसते हुए बता दिया कि उनकी दाढ़ी के रंग ने उन्हें अहसास दिला दिया कि अब मैदान छोड़कर लाइफ के दूसरे चैप्टर पर फोकस करने का वक़्त आ गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com