KL Rahul को बताया भारत का तकनीकी रूप से सर्वश्रेष्ठ, लेकिन दी ये बड़ी सलाह – पुजारा की राय

राहुल की तकनीक की तारीफ, लेकिन सुधार की गुंजाइश: पुजारा
KL Rahul
KL RahulImage Source: Social Media
Published on

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल की जमकर तारीफ की है। पुजारा ने उन्हें मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम का सबसे तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज़ बताया है। हालांकि इसके साथ उन्होंने एक जरूरी सलाह भी दी है – राहुल को अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की आदत डालनी होगी।

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद राहुल अब यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर रहे हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 78 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली थी जिसमें उनका संयम और फुटवर्क देखने लायक था। लेकिन एक गलत शॉट खेलने के चक्कर में वह जो रूट को स्लिप में कैच दे बैठे। पुजारा का मानना है कि राहुल को ऐसे मौकों को गंवाना नहीं चाहिए।

राहुल में है टेस्ट क्रिकेट का पूरा पैकेज – पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने एक इंटरव्यू में कहा, “टेक्निक की बात करें तो राहुल भारतीय टीम के सबसे सटीक बल्लेबाज़ों में से एक हैं। उनका फुटवर्क, टाइमिंग और लेंथ को समझने की क्षमता कमाल की है। लेकिन जब वो अच्छी शुरुआत करते हैं तो उन्हें उसे बड़ी पारी में बदलना भी आना चाहिए। यह उनके करियर के लिए भी अहम है और टीम के लिए भी।”

KL Rahul
फील्डिंग ने डुबोया इंडिया का खेल: रवि शास्त्री और ब्रॉड ने टीम इंडिया की आलोचना की
KL Rahul 2
KL RahulImage Source: Social Media

दूसरी पारी में फिर से किया अच्छा आगाज़

पहली पारी में 42 रन बनाने के बाद केएल राहुल ने दूसरी पारी में भी बढ़िया शुरुआत की और 50 रन से कुछ ही दूर थे। पुजारा ने उम्मीद जताई कि राहुल इस बार बड़ी पारी ज़रूर खेलेंगे। उन्होंने कहा, “जब राहुल अर्धशतक के पास पहुंचते हैं तो वही वक्त उनके लिए चुनौती बन जाता है। अगर वो 50 का आंकड़ा पार कर लें, तो उसके बाद वो अक्सर उसे शतक में बदलते हैं। उम्मीद है कि वो इस बार ऐसा कर पाएंगे।”

बड़ी साझेदारी की कोशिश में लगे राहुल-पंत

जब ये बातें हो रही थीं, तब मैदान पर केएल राहुल और ऋषभ पंत भारत की बढ़त को मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे। टीम इंडिया को पहले टेस्ट में अच्छी स्थिति दिलाने में इन दोनों की अहम भूमिका है। भारत की लीड उस वक्त तक 133 रनों की हो चुकी थी और राहुल क्रीज पर टिके हुए थे।

चेतेश्वर पुजारा की ये सलाह उनके अनुभव से भरी है – तकनीक के साथ-साथ मैच को पढ़ना और मौके का फायदा उठाना ही एक असली टेस्ट प्लेयर की पहचान होती है, और राहुल अब उस दिशा में बढ़ सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com