फील्डिंग ने डुबोया इंडिया का खेल: रवि शास्त्री और ब्रॉड ने टीम इंडिया की आलोचना की

भारत की खराब फील्डिंग पर शास्त्री और ब्रॉड की कड़ी टिप्पणी
रवि शास्त्री
रवि शास्त्रीImage Source: Social Media
Published on

लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग ने सबको निराश किया। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान भारत ने कुल छह कैच छोड़े, जिसमें से चार कैच यशस्वी जायसवाल ने टपकाए। बाकी दो मौके रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने गंवाए।

इन्हीं छोड़े गए कैचों की वजह से इंग्लैंड 465 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर सका। अगर भारत ने मौके नहीं गंवाए होते तो शायद उन्हें पहली पारी में 150 रन की बढ़त मिल सकती थी। भारत के खराब फील्डिंग प्रदर्शन को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री और इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने खुलकर आलोचना की है।

शास्त्री ने कहा- 150 रन की लीड गंवा दी

तीसरे दिन के खेल के बाद रवि शास्त्री ने कहा, “मुझे लगता है कि भारत को बहुत निराशा होगी। इंग्लैंड ने शानदार वापसी की है और अब मैच बराबरी पर है। अगर भारत ने कैच पकड़े होते तो 150 से ज्यादा की लीड मिलती। अब टीम को कल पूरे दिन बल्लेबाज़ी करनी होगी और 300 से ऊपर का स्कोर बनाना होगा ताकि इंग्लैंड पर दबाव डाला जा सके।”

शास्त्री का मानना है कि पिच अभी भी बल्लेबाज़ों के लिए मददगार है, इसलिए इंग्लैंड को मौका मिल सकता है। ऐसे में भारत को हर गलती से बचना होगा।

रवि शास्त्री
‘जसप्रीत बुमराह से बेहतर तेज़ गेंदबाज़ नहीं देखा’, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी स्टीवन फिन की टिप्पणी
टीम इंडिया
टीम इंडियाImage Source: Social Media

ब्रॉड भी बोले- ऐसे कैच छोड़ोगे तो मैच नहीं जीत सकते

स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी टीम इंडिया की फील्डिंग की आलोचना करते हुए कहा, “अगर आप 10 विकेट लेना चाहते हैं तो इतने कैच नहीं छोड़ सकते। खासकर जब आपके पास जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज़ हो, तो 300 से ऊपर का स्कोर बहुत कारगर साबित हो सकता है। लेकिन अगर आप हर पारी में तीन-चार कैच छोड़ते रहेंगे, तो टेस्ट मैच जीतना मुश्किल है।”

ब्रॉड ने आगे कहा कि टीम इंडिया को ज़्यादा मेहनत करनी होगी और फील्डिंग में सुधार करना बेहद ज़रूरी है, वरना इंग्लैंड जैसी टीम इसका पूरा फायदा उठाएगी।

किसके कैच छोड़े गए?

भारत ने इंग्लैंड के टॉप स्कोरर्स के अहम कैच छोड़े। बेन डकेट (62), ओली पोप (106) और हैरी ब्रूक (99) के कैच छोड़ना टीम के लिए भारी पड़ गया। इंग्लैंड की टीम 471 रन के भारतीय स्कोर से सिर्फ 6 रन पीछे रही और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाज़ी (5 विकेट) के बावजूद भारत को अपेक्षित बढ़त नहीं मिल सकी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com