Joe Root ने लॉर्ड्स में रचा इतिहास, India के खिलाफ तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड

लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने जो रूट
Jurel, Root
Jurel, RootImage Source: Social Media
Published on

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। सीरीज़ के इस टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ जो रूट ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। दिन का खेल खत्म होने तक रूट 191 गेंदों पर 99 रन बनाकर नॉट आउट थे। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड मज़बूत स्थिति में पहुंच गया और भारत पर दबाव बना लिया।

भारत के खिलाफ 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

जो रूट अब भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ 58 की शानदार औसत से 3025 रन बना लिए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम था, जिन्होंने भारत के खिलाफ 2555 रन बनाए थे। रूट की ये उपलब्धि बताती है कि वह भारत के खिलाफ कितने भरोसेमंद बल्लेबाज़ रहे हैं।

लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज़

रूट ने लॉर्ड्स में भी नया इतिहास रच दिया है। वो अब इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के ही पूर्व दिग्गज ग्राहम गूच को पीछे छोड़ दिया है। गूच ने लॉर्ड्स में अपने करियर में 2513 रन बनाए थे जबकि रूट अब तक यहां 2526 रन बना चुके हैं। ये आंकड़ा और भी बढ़ेगा क्योंकि वह इस मैच में अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं।

Jurel, Root
‘अंडरआर्म प्रैक्टिस से बनता है फर्क’, Jos Buttler ने बताया Shubman Gill की 269 रन की पारी का राज़
Joe Root
Joe RootImage Source: Social Media

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वालों में शामिल

रूट अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ 30 अर्धशतक जड़े हैं। इस मामले में पहले नंबर पर रिकी पोंटिंग (36), दूसरे पर महेला जयवर्धने (35) और तीसरे पर कुमार संगकारा (34) हैं। रूट ने इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल (29) को पीछे छोड़ दिया है।

लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

जो रूट ने लॉर्ड्स में भी एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह इस मैदान पर सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने यहां 18 बार 50+ स्कोर बनाए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही एलिस्टेयर कुक के नाम था, जिन्होंने लॉर्ड्स में 17 बार ऐसा किया था।

भारतीय गेंदबाज़ों पर हावी दिखे रूट

पहले दिन भारतीय गेंदबाज़ों को ज्यादा सफलता नहीं मिली। रूट ने शमी, सिराज और बुमराह की गेंदों को बड़े आराम से खेला और मौके मिलने पर खूबसूरत चौके भी लगाए। उनकी शानदार तकनीक और धैर्य ने भारत के कप्तान शुभमन गिल को भी सोचने पर मजबूर कर दिया।

आगे क्या?

अब देखना ये होगा कि रूट अपने 100 रन पूरे कर पाते हैं या नहीं और इंग्लैंड कितने बड़े स्कोर तक पहुंचता है। भारत की कोशिश होगी कि जल्दी विकेट लेकर इंग्लैंड को ज्यादा बढ़त न बनाने दी जाए। लेकिन पहले दिन रूट ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की, उसने लॉर्ड्स पर इंग्लैंड के हौसले काफी बढ़ा दिए हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com