ICC टेस्ट रैंकिंग में जो रूट फिर से नंबर 1, यशस्वी, पंत और गिल की रैंकिंग गिरी

भारतीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में गिरावट
Gill, Root
Gill, RootImage Source: Social Media
Published on

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतक लगाने के बाद ICC टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर-1 की कुर्सी हासिल कर ली है। उनके अब 888 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं उनके साथी हैरी ब्रूक को तीसरे टेस्ट में 11 और 23 रन की पारियां खेलने के बाद नुकसान हुआ और वह दो पायदान नीचे खिसक गए। ब्रूक के नीचे जाने से न्यूजीलैंड के केन विलियमसन अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में गिरावट

भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और कप्तान शुभमन गिल की रैंकिंग भी फिसल गई है। जायसवाल, जो पिछले कुछ मैचों में जबरदस्त फॉर्म में थे, उन्होंने इस बार सिर्फ आठ गेंदों में 13 और फिर सात गेंदों में डक पर आउट होकर पांचवें नंबर पर खिसक गए। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ अब चौथे नंबर पर आ गए हैं। स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 48 रनों की अहम पारी खेली थी।

पंत ने पहली पारी में 74 रन बनाए थे लेकिन फिर भी उनकी रैंकिंग गिरी और वो अब आठवें स्थान पर आ गए हैं। उनके ठीक पीछे भारतीय कप्तान शुभमन गिल हैं, जो अब नौवें पायदान पर हैं। गिल ने एडबास्टन टेस्ट में रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी लेकिन लॉर्ड्स में वो 16 और 6 रन ही बना सके।

अन्य खिलाड़ियों की स्थिति

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा छठे नंबर पर बने हुए हैं। श्रीलंका के कमिंदु मेंडिस सातवें और इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर जैमी स्मिथ 10वें स्थान पर हैं।

Gill, Root
क्या BCCI ने विराट और रोहित को टेस्ट छोड़ने के लिए कहा था? बोर्ड ने तोड़ी चुप्पी !
Pant, Jaiswal
Pant, JaiswalImage Source: Social Media

जडेजा और राहुल की लंबी छलांग

भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और बल्लेबाज केएल राहुल ने इस बार रैंकिंग में शानदार छलांग लगाई है। दोनों ही खिलाड़ी पांच-पांच पायदान ऊपर चढ़कर अब 34वें और 35वें स्थान पर आ गए हैं। राहुल ने पहली पारी में शतक जमाया और दूसरी पारी में 39 रन बनाए। वहीं जडेजा ने पहली पारी में 72 और फिर नाबाद 61 रन बनाए।

गेंदबाजों की रैंकिंग में हलचल

ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में हैट्रिक लेकर गेंदबाजों की रैंकिंग में छह स्थान की छलांग लगाते हुए अब छठे नंबर पर कब्जा कर लिया है। उनके साथी मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, फिर भी वो दसवें नंबर पर बने हुए हैं। हालांकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन से फासला थोड़ा कम कर लिया है।

वेस्टइंडीज के शमार जोसेफ ने भी अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। उन्होंने किंग्स्टन में सबीना पार्क पर खेले गए मैच में दो बार चार-चार विकेट लेकर अपनी रैंकिंग में 15 पायदान की छलांग लगाई और अब वो 14वें स्थान पर हैं।

अब देखना होगा कि अगली सीरीजों में ये भारतीय खिलाड़ी अपनी रैंकिंग सुधार पाते हैं या नहीं। साथ ही, क्या जो रूट अपने नंबर-1 ताज को लंबे समय तक संभाल पाएंगे। टेस्ट क्रिकेट में ये मुकाबला अब और दिलचस्प होता जा रहा है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com