
भारत और बांग्लादेश के बीच इस साल अगस्त में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज अब अगले साल नहीं होगी। बीसीसीआई ने शनिवार को साफ कर दिया कि यह दौरा अब सितंबर 2026 में कराया जाएगा। इस दौरे में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने थे।
दोनों बोर्ड ने मिलकर लिया फैसला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आपसी बातचीत के बाद इस सीरीज को एक साल के लिए टालने का फैसला लिया है। बीसीसीआई ने 5 जुलाई को एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि यह निर्णय दोनों देशों के क्रिकेट कैलेंडर और शेड्यूलिंग में सामंजस्य बनाने के लिए लिया गया है।
बीसीसीआई की तरफ से कहा गया, “दोनों बोर्ड ने आपसी सहमति से सीरीज को स्थगित करने का फैसला लिया है। नया कार्यक्रम समय आने पर घोषित किया जाएगा।“ वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी कहा कि वह 2026 में भारत की मेजबानी करने को लेकर काफी उत्साहित है और उम्मीद है कि तब यह सीरीज फैंस के लिए भी बेहद खास रहेगी।
नई तारीखों का इंतजार
फिलहाल सीरीज की नई तारीखों और किस-किस शहर में मुकाबले खेले जाएंगे, इसकी घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि जब दोनों देशों के शेड्यूल और हालात ठीक होंगे, तब नई तारीखों को लेकर घोषणा की जाएगी।
यह सीरीज दोनों देशों के लिए अहम मानी जा रही थी। भारत और बांग्लादेश के बीच हाल के सालों में जब भी मुकाबले हुए हैं, काफी रोमांचक रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस को अब इस सीरीज का थोड़ा और इंतजार करना होगा।
राजनीतिक हालात बने कारण?
सूत्रों की मानें तो इस सीरीज को टालने के पीछे सिर्फ क्रिकेट शेड्यूलिंग ही नहीं, बल्कि राजनीतिक हालात भी बड़ी वजह बने हैं। हाल के दिनों में भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध थोड़े तनावपूर्ण हुए हैं। इसी के चलते भारत सरकार भी मौजूदा हालात में टीम को बांग्लादेश भेजने के पक्ष में नहीं दिख रही।
हालांकि, इस पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है। लेकिन यह साफ है कि बीसीसीआई कोई जोखिम नहीं लेना चाहता और दोनों बोर्ड मिलकर ऐसा फैसला कर चुके हैं, जिससे भविष्य में दोनों देशों के रिश्तों पर भी कोई असर न पड़े।
फैंस को करना होगा इंतजार
भारत और बांग्लादेश के बीच सीमित ओवरों की सीरीज हमेशा दिलचस्प रही है। चाहे वह 2015 की वनडे सीरीज हो, जिसमें बांग्लादेश ने भारत को चौंकाया था, या फिर हाल के सालों में टी20 में हुए कांटे के मुकाबले। फैंस इस बार भी कुछ ऐसा ही रोमांच देखना चाहते थे। लेकिन अब उन्हें अगले साल तक इंतजार करना पड़ेगा।
बीसीसीआई ने भरोसा दिलाया है कि जब भी हालात और शेड्यूल सही होंगे, तब यह सीरीज शानदार तरीके से कराई जाएगी। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि जब टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर जाएगी, तो फिर से उन्हें धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।