
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है। भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इससे पहले बुमराह ने इस सीरीज़ में पहला और तीसरा टेस्ट खेला था, लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते वो दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे। अब उनकी वापसी से भारत को सीरीज़ में बराबरी करने की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
बुमराह की फिटनेस पर सवाल तब खड़े हुए थे जब भारत को लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड से 22 रन से हार झेलनी पड़ी। उस मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल से जब बुमराह की उपलब्धता को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, “जल्दी ही आपको पता चल जाएगा,” जिससे अटकलें और तेज़ हो गईं।
लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह पूरी तरह फिट हैं और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में ज़रूर खेलेंगे। Sky Sports की खबरों के मुताबिक, बुमराह के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत भी इस टेस्ट में खेलते दिखेंगे। पंत को तीसरे टेस्ट के पहले दिन चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्होंने विकेटकीपिंग छोड़ दी थी। बाद में बल्लेबाज़ी करते वक्त भी वो कुछ परेशान नज़र आए। लेकिन कप्तान गिल ने साफ कर दिया है कि पंत भी चौथे टेस्ट के लिए तैयार हैं।
बुमराह ने इस सीरीज़ के पहले टेस्ट में कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे। उनकी घातक गेंदबाज़ी की वजह से भारत ने उस मैच में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि भारत ने तीसरा टेस्ट हारकर सीरीज़ में 2-1 से पिछड़ गई है, लेकिन बुमराह की वापसी भारत को मुकाबले में बनाए रख सकती है।
वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह पहले ही कह चुके हैं कि वो इस सीरीज़ में तीन टेस्ट ही खेलेंगे। अब तक उन्होंने पहला और तीसरा टेस्ट खेल लिया है, ऐसे में चौथा टेस्ट उनका तीसरा और आखिरी मैच हो सकता है। हालांकि अगर हालात बने और जरूरत पड़ी तो टीम मैनेजमेंट उनसे आखिरी टेस्ट भी खेलने को कह सकता है।
भारत को अब ओल्ड ट्रैफर्ड में जीत हासिल करनी होगी ताकि सीरीज़ 2-2 से बराबर हो जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो इंग्लैंड एतिहासिक एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 पर कब्ज़ा जमा लेगा। बुमराह की मौजूदगी से भारत की गेंदबाज़ी अटैक मज़बूत होगी, जो इस सीरीज़ में कभी-कभी साधारण नज़र आई है।
अब सबकी निगाहें 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट पर हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि बुमराह और पंत की वापसी भारत को जीत की राह पर वापस ले आएगी। अगर भारत इस मैच को जीतता है तो पांचवां टेस्ट फाइनल की तरह होगा और वहां जीतकर भारत सीरीज़ अपने नाम कर सकता है।