‘वो हार भूले नहीं हैं’, 19 नवंबर की हार भूले नहीं रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया से ऐसे लिया हिसाब

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया से हार का बदला लिया
Rohit Sharma
Rohit SharmaImage Source: Social Media
Published on

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व वनडे और टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का गुस्सा टीम इंडिया के अंदर अब भी ताज़ा था। यही गुस्सा उन्होंने और टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर निकाला। रोहित ने कहा कि 19 नवंबर 2023 की रात ने पूरी टीम और देश को बहुत दुख दिया था, और सबके मन में यही बात थी कि इस हार का बदला ज़रूर लेना है।

रोहित बोले - ‘वो हार भूले नहीं हैं’

2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने फाइनल से पहले अपने सभी मुकाबले जीते थे। टीम ज़बरदस्त फॉर्म में थी और फाइनल को लेकर पूरा देश उत्साहित था। अहमदाबाद के स्टेडियम में लाखों फैंस को एक यादगार जीत की उम्मीद थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हरा दिया और खिताब अपने नाम कर लिया। इस हार से हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी टूट गया।

रोहित शर्मा ने बताया कि उस हार का दर्द पूरी टीम के अंदर बना हुआ था और जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 आया, तो सभी खिलाड़ियों का फोकस ऑस्ट्रेलिया से हिसाब चुकता करने पर था। सुपर-8 मुकाबले में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने आए, तो रोहित ने 41 गेंदों में 92 रनों की तूफानी पारी खेली और मैच का पासा पलट दिया। इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

ड्रेसिंग रूम की बातें भी की उजागर

रोहित ने कहा, “मैदान पर रहते वक्त दिमाग सिर्फ गेम पर होता है, लेकिन ड्रेसिंग रूम में हम इन बातों को याद करते हैं। हर खिलाड़ी यही सोच रहा था कि अगर इन्हें बाहर कर दें तो बहुत मज़ा आएगा। और जब ऐसा हुआ, तो टीम में एक अलग ही ऊर्जा थी।”

Rohit Sharma
'ड्रेसिंग रूम में सख्ती दिखाएं', टीम इंडिया की हार पर रवि शास्त्री का टीम इंडिया को संदेश
Rohit Sharma 2
Rohit SharmaImage Source: Social Media

11 साल बाद आई ICC ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। ये जीत भारत के लिए बेहद खास थी क्योंकि देश को 11 साल बाद कोई ICC खिताब मिला। इसके बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

क्या 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित?

टी20 से अलविदा कहने के बाद रोहित ने टेस्ट क्रिकेट को भी छोड़ दिया है। हालांकि उन्होंने वनडे से संन्यास नहीं लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं और यह उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। अगर ऐसा होता है, तो फैंस को एक बार फिर से रोहित शर्मा को नीली जर्सी में देखने का मौका मिलेगा।

इस तरह, 2023 की हार ने भारतीय टीम को सिर्फ दुख नहीं दिया बल्कि एक नया लक्ष्य भी दिया, जिसे रोहित शर्मा की अगुआई में टीम ने 2024 में पूरा कर दिखाया।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com