
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अब तीसरे पड़ाव पर पहुंच गई है। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI का एलान कर दिया है। सबसे बड़ी और चर्चित खबर ये रही कि लगभग चार साल बाद तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर फिर से इंग्लैंड की टेस्ट टीम में लौट आए हैं। लॉर्ड्स में होने वाले इस तीसरे टेस्ट में आर्चर को जगह दी गई है, जिससे इंग्लैंड की गेंदबाजी को जबरदस्त मज़बूती मिली है।
चार साल बाद टेस्ट में लौटे आर्चर
जोफ्रा आर्चर ने आखिरी बार फरवरी 2021 में भारत के खिलाफ ही टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद उन्हें कोहनी की चोट ने परेशान किया और फिर पीठ की समस्या ने उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूर कर दिया। इस दौरान उन्होंने कई बार कोशिश की लेकिन फिटनेस पूरी तरह ठीक न होने की वजह से मैदान से दूर ही रहे। अब आखिरकार लंबे इंतजार के बाद वो इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं और सबकी निगाहें उनकी गेंदबाजी पर रहेंगी।
पहले टेस्ट में नहीं मिले थे मौके
जोफ्रा आर्चर हाल ही में बर्मिंघम में इंग्लैंड की टीम से जुड़ गए थे। उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें पहले या दूसरे टेस्ट में ही प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया जाएगा। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनकी फिटनेस को देखते हुए थोड़ा और समय दिया। अब लॉर्ड्स टेस्ट में उनकी वापसी हुई है।
गस एटकिंसन अभी भी बाहर
जहां जोफ्रा आर्चर की वापसी इंग्लैंड के लिए राहत की खबर है, वहीं तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को एक बार फिर इंतजार करना होगा। एटकिंसन को इस मैच के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।
इंग्लैंड की प्लेइंग XI कैसी है?
इंग्लैंड की इस प्लेइंग इलेवन में ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग करेंगे। नंबर तीन पर ओली पोप खेलेंगे, फिर जो रूट और हैरी ब्रूक के रूप में मिडिल ऑर्डर को मज़बूती मिलेगी। कप्तान बेन स्टोक्स हमेशा की तरह टीम के अहम ऑलराउंडर बने रहेंगे। विकेटकीपर की भूमिका इस बार फिर से जैमी स्मिथ निभाएंगे।
तेज गेंदबाजी का जिम्मा क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर पर होगा, जबकि स्पिन डिपार्टमेंट में शोएब बशीर को मौका मिला है।
इंग्लैंड की प्लेइंग XI इस प्रकार है:
• ज़ैक क्रॉली
• बेन डकेट
• ओली पोप
• जो रूट
• हैरी ब्रूक
• बेन स्टोक्स (कप्तान)
• जैमी स्मिथ (विकेटकीपर)
• क्रिस वोक्स
• ब्रायडन कार्स
• जोफ्रा आर्चर
• शोएब बशीर