ENG vs IND: जो रूट का विकेट विवादों में घिरा, आकाश दीप पर लगी ‘चीटिंग’ की बात !

आकाश दीप की डिलीवरी पर पूर्व क्रिकेटरों की तीखी प्रतिक्रिया
आकाश दीप
आकाश दीपImage Source: Social Media
Published on

भारत ने इंग्लैंड को चौथे दिन एक बेहद बड़ा टारगेट दे दिया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 608 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। जब इंग्लैंड की पारी शुरू हुई, तो पहले ही ओवरों में उनकी हालत पतली हो गई। मोहम्मद सिराज ने दूसरे ओवर में ज़ैक क्रॉली को बिना खाता खोले आउट कर दिया। इसके बाद आकाश दीप ने पांचवें ओवर में बेन डकेट का विकेट ले लिया। इंग्लैंड की टीम शुरुआती झटकों से उबर भी नहीं पाई थी कि एक बड़ा विवाद हो गया।

जो रूट का विवादित आउट होना

आकाश दीप ने इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ जो रूट को सिर्फ 6 रन पर आउट कर दिया। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 50/3 था। लेकिन रूट का आउट होना विवादों में घिर गया। दरअसल, जब जो रूट का विकेट गिरा तब इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर और बीबीसी कमेंटेटर एलीसन मिशेल ने कमेंट्री के दौरान कहा कि आकाश दीप का पिछला पैर रिटर्न क्रीज़ के बाहर था।

उन्होंने कहा, “आकाश दीप की डिलीवरी पर उनका पिछला पैर करीब दो इंच लाइन के बाहर था। ये साफ नज़र आया लेकिन अंपायरों ने इसे पकड़ा ही नहीं।”

सबा करीम बोले- ‘आकाश दीप ने रूट को चीट किया’

भारत के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने इस पर और तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “आकाश दीप तो कह रहे थे कि पिच ने उनके साथ धोखा किया, लेकिन यहां उन्होंने जो रूट के साथ चीटिंग कर दी। जब कोई गेंदबाज़ क्रिज के बाहर से गेंद डालता है, तो बल्लेबाज़ को लगता है कि गेंद अंदर आएगी। लेकिन अगर गेंद सीधी निकल जाए, तो बल्लेबाज़ क्या कर सकता है? ऐसे में वो गेंद किसी भी बड़े बल्लेबाज़ के लिए खेलने लायक नहीं होती। रूट भी इसी में फंस गए और उनकी गिल्लियां उड़ गईं।”

आकाश दीप
शिखर धवन ने दी वैभव सूर्यवंशी को चेतावनी: IPL 2026 में मुश्किल होगा दूसरा सीजन संभालना
सबा करीम
सबा करीमImage Source: Social Media

सबा करीम ने कहा कि 99.9% बल्लेबाज़ इस गेंद को उसी तरह खेलते जैसे रूट ने खेला। आकाश दीप ने रूट को पूरी तरह खोलकर रख दिया।

इंग्लैंड की पारी में थोड़ी संभल

रूट के आउट होने के बाद इंग्लैंड के लिए ओली पोप और हैरी ब्रूक ने पारी को थोड़ा संभाला। दोनों ने मिलकर 22 रन की पार्टनरशिप की और इस तरह इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गंवाया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 72/3 था। इंग्लैंड को अब भी जीत के लिए 536 रन बनाने हैं, जो लगभग नामुमकिन सा दिख रहा है।

क्या अब भारत की जीत पक्की?

अब पांचवें दिन भारत के गेंदबाज़ों की नज़र रहेगी कि कैसे जल्दी-जल्दी विकेट लेकर मैच खत्म करें। जसप्रीत बुमराह, सिराज और आकाश दीप शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। इंग्लैंड पर बहुत बड़ा प्रेशर है और ऐसे में भारत इस टेस्ट को आसानी से जीत सकता है।

इस मैच में जहां आकाश दीप की गेंदबाज़ी ने तारीफ बटोरी, वहीं उनका विवाद भी सुर्खियां बना। अब देखना होगा कि क्या इंग्लैंड वापसी कर पाता है या भारत बड़ी जीत दर्ज करेगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com