ENG vs IND: तीसरे दिन स्मिथ-ब्रूक की साझेदारी से इंग्लैंड ने भारत को दबाव में डाला

स्मिथ-ब्रूक की साझेदारी ने भारत पर बनाया दबाव
Brook, Smith 2
Brook, SmithImage Source: Social Media
Published on

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत मेज़बान टीम के लिए काफी मुश्किल रही। इंग्लैंड अभी भी भारत के 587 रन के विशाल स्कोर से बहुत पीछे था। सुबह भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाज़ी की और जो रूट व बेन स्टोक्स को जल्दी आउट कर दिया। इंग्लैंड का स्कोर उस वक्त 84/5 था और वो भारत से अब भी 503 रन पीछे थे।

लेकिन इसके बाद जैसे मैच की तस्वीर ही बदल गई। इंग्लैंड के जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने मिलकर कमाल की बल्लेबाज़ी की। उन्होंने ना सिर्फ इंग्लैंड को संकट से निकाला बल्कि भारत पर दबाव भी बना दिया। चाय के समय तक दोनों की नाबाद साझेदारी 271 रन तक पहुंच गई थी। इंग्लैंड का स्कोर तब 355/5 था और भारत की बढ़त सिर्फ 232 रन रह गई थी।

स्मिथ ने 80 गेंदों में ठोका शतक

जेमी स्मिथ ने सिर्फ 80 गेंदों में शतक ठोक दिया। ये इंग्लैंड टेस्ट इतिहास का चौथा सबसे तेज़ शतक है और विकेटकीपर के तौर पर इंग्लैंड का नया रिकॉर्ड भी। वहीं हैरी ब्रूक ने भी शानदार अंदाज़ में अपना नौवां टेस्ट शतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर भारत के गेंदबाज़ों पर ताबड़तोड़ हमला बोला।

पोस्ट-टी सेशन में इंग्लैंड का ‘बाज़बॉल’ अवतार

चाय के बाद इंग्लैंड ने रन गति को और तेज कर दिया। रन रेट 6 के पार चला गया। ब्रूक ने सुंदर की गेंदों पर रिवर्स स्वीप से चौके मारे, तो वहीं स्मिथ ने आकाश दीप के पहले ओवर में ही 23 रन बटोर लिए। पूरा स्टेडियम इंग्लैंड की इस आक्रामक बल्लेबाज़ी पर झूम उठा।

Brook, Smith 2
भारत-बांग्लादेश सीरीज रद्द? राजनीतिक खींचतान की वजह से विराट-रोहित की वापसी टली
Brook, Smith 2
Brook, SmithImage Source: Social Media

भारत का अटैक बेअसर

दिन की शुरुआत में सिराज ने जरूर दो अहम विकेट निकाले थे लेकिन उसके बाद भारत के गेंदबाज़ों को कोई सफलता नहीं मिली। जडेजा और सुंदर ने लाइन-लेंथ से कंट्रोल बनाने की कोशिश की पर स्मिथ और ब्रूक ने उन्हें टिकने नहीं दिया। मैच में हल्की नोकझोंक भी दिखी जब ब्रूक ने पंत का ध्यान भटकाने की कोशिश की, लेकिन पंत ने अंपायर्स से टाइम वेस्टिंग की शिकायत कर दी।

फिलहाल हालात क्या हैं?

• इंग्लैंड 355/5 पर है और अब भी भारत से 232 रन पीछे।

• स्मिथ 157* और ब्रूक 140* रन बनाकर खेल रहे हैं।

• मैच की पूरी कमान फिलहाल इंग्लैंड के हाथ में है।

भारत को जल्द से जल्द इस साझेदारी को तोड़ना होगा वरना इंग्लैंड यहां से पहली पारी में बढ़त भी ले सकता है और मैच का रुख पूरी तरह पलट सकता है।

अगर इंग्लैंड 450-500 तक पहुंच गया तो भारत फॉलो-ऑन पर विचार कर सकता है, लेकिन इसके लिए बाकी के सेशन और पिच की हालत भी अहम रहेगी। कुल मिलाकर चौथा दिन काफी रोमांचक रहने वाला है। देखना होगा कि क्या इंग्लैंड यहां से कमाल की वापसी करता है या भारत फिर से गेम में लौटता है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com