ENG vs IND तीसरा टेस्ट: लॉर्ड्स में होगी बड़ी टक्कर, पिच-मौसम और Fantasy XI

लॉर्ड्स में भारत-इंग्लैंड की तीसरी भिड़ंत, बुमराह की वापसी का इंतजार
England vs India
England vs IndiaImage Source: Cricket Kesari
Published on

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला अब 10 जून से लंदन के मशहूर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने लीड्स में 5 विकेट से जीता था, लेकिन इसके बाद भारत ने एडजबास्टन में शानदार वापसी करते हुए 336 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद सीरीज रोमांचक हो गई है।

बुमराह की वापसी तय! किसे मिलेगी जगह?

खबर है कि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हैं और उन्हें लॉर्ड्स में खेलने का मौका मिलेगा। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनकी वापसी से किस खिलाड़ी को प्लेइंग XI से बाहर बैठना पड़ेगा। माना जा रहा है कि बुमराह की एंट्री के चलते किसी एक तेज़ गेंदबाज़ को बाहर बैठना पड़ सकता है।

England vs India
ENG vs IND: तीसरे टेस्ट में 4 साल बाद जोफ्रा आर्चर की वापसी, इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग XI
पिच और मौसम का हाल
पिच और मौसम का हालImage Source: Cricket Kesari

पिच और मौसम का हाल

लॉर्ड्स की पिच आमतौर पर तेज़ गेंदबाज़ों को मदद देती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच में पिच पर थोड़ी अनइवन बाउंस रह सकती है जिससे बल्लेबाज़ों को खेलने में परेशानी हो सकती है। वहीं मौसम साफ रहने की उम्मीद है, बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान 18 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, मतलब खिलाड़ियों को थोड़ी गर्मी भी झेलनी पड़ सकती है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर लॉर्ड्स के मैदान की बात करें तो यहां भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 19 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें इंग्लैंड ने 12 मैच जीते हैं जबकि भारत सिर्फ 3 ही जीत पाया है। 4 मैच ड्रॉ भी हुए हैं। यानी रिकॉर्ड इंग्लैंड के पक्ष में है, लेकिन एडजबास्टन की जीत के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड
हेड टू हेड रिकॉर्डImage Source: Cricket Kesari
भारत की संभावित प्लेइंग XI
भारत की संभावित प्लेइंग XIImage Source: Cricket Kesari

भारत की संभावित प्लेइंग XI

• केएल राहुल

• यशस्वी जायसवाल

• करुण नायर

• शुभमन गिल (कप्तान)

• ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

• रवींद्र जडेजा

• वॉशिंगटन सुंदर

• नितीश रेड्डी

• जसप्रीत बुमराह

• आकाश दीप

• मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की प्लेइंग XI

• ज़ैक क्रॉली

• बेन डकेट

• ओली पोप

• जो रूट

• हैरी ब्रूक

• बेन स्टोक्स (कप्तान)

• जैमी स्मिथ (विकेटकीपर)

• क्रिस वोक्स

• गस एटकिनसन

• जोफ्रा आर्चर

• शोएब बशीर

इंग्लैंड की प्लेइंग XI
इंग्लैंड की प्लेइंग XIImage Source: Cricket Kesari
क्रिकेट केसरी Fantasy XI
क्रिकेट केसरी Fantasy XIImage Source: Cricket Kesari

क्रिकेट केसरी की Fantasy XI

• ऋषभ पंत

• जैमी स्मिथ

• यशस्वी जायसवाल

• केएल राहुल

• जो रूट

• हैरी ब्रूक (उपकप्तान)

• शुभमन गिल (कप्तान)

• बेन स्टोक्स

• मोहम्मद सिराज

• जसप्रीत बुमराह

• जोफ्रा आर्चर

अब निगाहें तीसरे टेस्ट पर टिकी हैं, जहां दोनों टीमें सीरीज में बढ़त लेने उतरेंगी। देखना दिलचस्प होगा कि लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर कौन सी टीम बाज़ी मारती है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com