
लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट का तीसरा दिन तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के नाम रहा। बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ हैं। उन्होंने पांच विकेट झटककर इंग्लैंड की पहली पारी को 465 रनों पर समेट दिया। इसके साथ ही भारत को पहली पारी में 6 रनों की मामूली बढ़त भी मिली।
बुमराह का इंग्लैंड में तीसरा फिफर
बुमराह ने मैच में 83 रन देकर 5 विकेट लिए। ये उनका इंग्लैंड की ज़मीन पर तीसरा पांच विकेट haul था। सबसे ख़ास बात ये रही कि उनके चार कैच छूटे, इसके बावजूद उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया। तेज़ गेंदबाज़ों में बुमराह की ये काबिलियत भारत के लिए बहुत अहम है, खासकर विदेशी पिचों पर।
हैरी ब्रूक का दिल तोड़ने वाला अंत
इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पारी खेली हैरी ब्रूक ने। उन्होंने शानदार 99 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे। लेकिन शतक से सिर्फ एक रन पहले प्रसिध कृष्णा ने उन्हें चलता किया। बाउंसर पर ब्रूक ने पुल शॉट लगाया लेकिन गेंद सही से कनेक्ट नहीं हुई और लॉन्ग लेग पर कैच थमा बैठे।
प्रसिध कृष्णा की वापसी
लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे प्रसिध कृष्णा ने अहम मौके पर विकेट निकालकर कप्तान शुभमन गिल का भरोसा जीता। उन्होंने पहले जैमी स्मिथ को शानदार रिले कैच के ज़रिए आउट कराया और फिर ब्रूक का अहम विकेट लिया। उन्होंने कुल 2 विकेट हासिल किए।
साझेदारियों ने बढ़ाया इंग्लैंड का स्कोर
हैरी ब्रूक ने पहले स्मिथ के साथ 73 रन जोड़े, फिर वोक्स के साथ 49 और अंत में ब्रायडन कार्स के साथ 55 रन की साझेदारी की। इन साझेदारियों ने इंग्लैंड को मज़बूत स्कोर तक पहुंचा दिया। हालांकि भारत ने लंच के बाद के सेशन में वापसी करते हुए लगातार विकेट लेकर मैच पर पकड़ मज़बूत की।
सिराज का संघर्ष और कैच ड्रॉप का असर
मोहम्मद सिराज को विकेट के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। उन्हें एक विकेट तो मिला लेकिन ब्रूक ने उन्हें लगातार दो चौके जड़ दिए और जब ब्रूक 83 पर थे तब यशस्वी जायसवाल ने गली में एक आसान कैच छोड़ दिया। ये मौका इंग्लैंड के लिए बड़ा टर्निंग पॉइंट हो सकता था लेकिन प्रसिध ने बाद में ब्रूक को आउट कर दिया।
संक्षिप्त स्कोर:
भारत पहली पारी: 471 ऑलआउट
इंग्लैंड पहली पारी: 465 ऑलआउट (100.4 ओवर में)
(ओली पोप 106, हैरी ब्रूक 99, बेन डकेट 62, जसप्रीत बुमराह 5/83)
अब देखना ये होगा कि दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाज़ी कैसी रहती है और क्या शुभमन गिल की टीम इंग्लैंड को मैच से बाहर कर पाती है या नहीं।