T20 और टेस्ट क्रिकेट के नियमों में बड़ा बदलाव, अब पावरप्ले और ओवर में देरी पर होगा जुर्माना

आईसीसी ने क्रिकेट नियमों में किए अहम बदलाव, जानें क्या हैं नए नियम
MCC
MCCImage Source: Social Media
Published on

क्रिकेट के चाहने वालों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जुलाई से कुछ अहम बदलाव लागू कर दिए हैं। ये बदलाव खासकर टी20 और टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट में किए गए हैं, जिनका असर सीधे खेल की रणनीति और नियमों पर पड़ेगा। इन नए नियमों का मकसद खेल को और पारदर्शी और अनुशासित बनाना है।

T20 में पावरप्ले अब कैसे तय होगा

पहले बारिश या किसी अन्य वजह से अगर टी20 मैच के ओवर घटते थे तो पावरप्ले का निर्धारण अक्सर अनुमान से होता था। अब ICC ने इसे लेकर स्पष्ट गाइडलाइन दी है, जिससे पावरप्ले की लंबाई हर ओवर की गिनती के हिसाब से तय की जाएगी।

उदाहरण के लिए:

• अगर मैच 5 ओवर का होता है, तो पावरप्ले 1.3 ओवर का होगा।

• 6 ओवर के मैच में 1.5 ओवर का पावरप्ले मिलेगा।

• 8 ओवर के मैच में 2.2 ओवर का पावरप्ले होगा।

• 10 ओवर के मैच में 3 ओवर का पावरप्ले तय किया गया है।

इस तरह ICC ने हर ओवर के हिसाब से पावरप्ले का तय स्केल तैयार किया है, जिससे खेल में एकरूपता बनी रहेगी। यह स्केल 5 ओवर से 16 ओवर तक के सभी छोटे मुकाबलों पर लागू होगा।

टेस्ट क्रिकेट में भी आए सख्त नियम

टेस्ट क्रिकेट में भी अब समय की पाबंदी पर ज़ोर दिया गया है। 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र के तहत फील्डिंग टीम को हर ओवर की शुरुआत पिछले ओवर खत्म होने के 60 सेकंड के भीतर करनी होगी।

इस पर नजर रखने के लिए मैदान पर अब एक स्टॉप वॉच भी लगाई जाएगी जो हर ओवर के बाद 0 से 60 सेकंड तक टाइम काउंट करेगी। अगर टीम बार-बार देरी करती है तो:

• पहली दो बार सिर्फ चेतावनी दी जाएगी।

• लेकिन तीसरी बार सीधे बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को 5 रन पेनल्टी के रूप में मिलेंगे।

• ये चेतावनियां 80 ओवर पूरे होने पर रीसेट हो जाएंगी।

MCC
‘वो हार भूले नहीं हैं’, 19 नवंबर की हार भूले नहीं रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया से ऐसे लिया हिसाब
ICC
ICCImage Source: Social Media

जानबूझकर छोटा रन लेने पर अब लगेगा ब्रेक

नए नियमों में यह भी जोड़ा गया है कि अगर कोई बल्लेबाज़ जानबूझकर छोटा रन लेकर अगली गेंद की स्ट्राइक बदलने की कोशिश करता है, तो फील्डिंग कप्तान को यह अधिकार होगा कि वह तय कर सके अगली गेंद पर कौन बल्लेबाज़ स्ट्राइक पर होगा। यह कदम उस रणनीति को रोकने के लिए उठाया गया है जिसमें बल्लेबाज़ जानबूझकर गलत फायदा उठाते हैं।

कब और कहां से हुए ये नियम लागू?

ये सभी नए नियम अब आधिकारिक तौर पर लागू हो चुके हैं और पहली बार इनका उपयोग श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में खेले जा रहे टेस्ट मैच से शुरू किया गया है।

ICC का मानना है कि इन बदलावों से क्रिकेट का खेल और ज्यादा प्रोफेशनल, समयबद्ध और निष्पक्ष बनेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि खिलाड़ी और टीमें इन नए नियमों के अनुसार कैसे खुद को ढालते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com