
वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ शमर जोसेफ ने सबीना पार्क, किंग्सटन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी। उनकी आग उगलती गेंदों के आगे कंगारू बल्लेबाज़ एक के बाद एक पवेलियन लौटते गए। शमर जोसेफ ने सिर्फ 33 रन देकर 4 विकेट झटके, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में महज़ 225 रन पर सिमट गया। ये ऑस्ट्रेलिया का 21वीं सदी में कैरेबियन में तीसरा सबसे कम स्कोर है। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने संभलकर खेलते हुए 9 ओवर में 16 रन बनाए और उनके एक विकेट गिरा। अब भी वे ऑस्ट्रेलिया से 209 रन पीछे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग फिर फेल
ऑस्ट्रेलिया की पारी में कोई भी बड़ी पार्टनरशिप देखने को नहीं मिली। कई बल्लेबाज़ों ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए जबकि कैमरन ग्रीन ने 46 रन की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाए और पूरी टीम 71 ओवर में ही ढेर हो गई।
सबीना पार्क में ऑस्ट्रेलिया का 225 रन पर ऑलआउट होना उनके कैरेबियन दौरे के पांच सबसे छोटे स्कोर में से एक है:
• 165 ऑलआउट किंग्सटन (2008)
• 180 ऑलआउट ब्रिजटाउन (2025)
• 225 ऑलआउट किंग्सटन (2025) (इस टेस्ट में)
• 240 ऑलआउट सेंट जॉन्स (2003)
• 243 ऑलआउट सेंट जॉर्ज़ (2025)
इस सीरीज़ में भी ऑस्ट्रेलिया का हाल कुछ ऐसा ही रहा। पहले टेस्ट में वे 180 पर और दूसरे टेस्ट में 243 पर सिमट चुके हैं। ये लगातार बैटिंग फेलियर उनकी बड़ी चिंता है।
जोसेफ के साथ सील्स और ग्रीव्स का कमाल
शमर जोसेफ ने तो कमाल की गेंदबाज़ी की ही, साथ में जे़डेन सील्स ने भी 59 रन देकर 3 विकेट लिए। जस्टिन ग्रीव्स ने भी 56 रन पर 3 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया जब 129/3 पर था तब लग रहा था कि वे संभल जाएंगे, लेकिन उसके बाद के सात विकेट सिर्फ 96 रन जोड़ पाए।
वेस्टइंडीज की धीमी लेकिन संभली शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के 225 के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत भी धीमी रही। उन्होंने दिन खत्म होने तक 16 रन बनाए और एक विकेट खोया। मिचेल स्टार्क ने केवलॉन एंडरसन को सिर्फ 3 रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। क्रीज़ पर अब ब्रैंडन किंग 8 रन पर और कप्तान रोस्टन चेज़ 3 रन पर नाबाद हैं।
अब देखना होगा कि दूसरे दिन वेस्टइंडीज कितनी मज़बूती से खेल पाता है और क्या वे ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बना पाते हैं। फिलहाल पहले दिन तो पूरी तरह वेस्टइंडीज का दबदबा देखने को मिला।