'इंग्लैंड तो ओवर खेलना ही नहीं चाहता था', Lord's में गिल की गर्मागर्मी पर कुंबले ने दिया करारा जवाब

क्रॉली के टाइम वेस्ट पर गिल का गुस्सा, कुंबले ने किया समर्थन
Anil Kumble
Anil KumbleImage Source: Social Media
Published on

लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन काफी ड्रामा भरा रहा। दिन का आखिरी ओवर खत्म होते-होते भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के बल्लेबाज ज़ैक क्रॉली पर गुस्सा हो गए। दरअसल, क्रॉली बार-बार टाइम वेस्ट कर रहे थे ताकि दिन खत्म होने से पहले इंग्लैंड को ज्यादा ओवर न खेलने पड़ें। इससे गिल का पारा चढ़ गया और उन्होंने क्रॉली से कुछ तीखी बातें भी कर दीं।

क्या हुआ मैदान पर?

दरअसल, खेल खत्म होने में करीब 6 मिनट बाकी थे और भारत को उम्मीद थी कि वो कम से कम दो ओवर डाल पाएंगे। लेकिन जैसे ही अंपायरों ने ओवर शुरू करने का इशारा किया, क्रॉली को तैयार होने में पूरे 90 सेकेंड लग गए। फिर उन्होंने दो बार बुमराह की रनअप के बीच रुकवा दिया। पहले बोले वो तैयार नहीं हैं, फिर बोले पीछे स्क्रीन के पास मूवमेंट हो रहा है। इससे भारतीय फील्डर्स चिढ़ गए।

इसके बाद गिल स्लिप से चलते हुए क्रॉली के पास पहुंचे और गुस्से में कुछ कहने लगे। हाथों से इशारे भी किए। जैसे ही बुमराह ने पांचवीं गेंद फेंकी, क्रॉली ने फिजियो को बुला लिया। साफ लग रहा था कि वो जानबूझकर टाइम पास कर रहे हैं ताकि एक ही ओवर खेलना पड़े। इस बीच केएल राहुल भी वहां आकर कुछ बोले और फिर हंसते हुए चले गए। गिल और इंग्लैंड के दूसरे ओपनर बेन डकेट आमने-सामने खड़े हो गए। माहौल काफी गर्म हो गया था।

जोनाथन ट्रॉट ने गिल को घेरा, कोहली से की तुलना

इस घटना के बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट ने गिल पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि गिल को ऐसे आक्रामक बर्ताव से बचना चाहिए। ट्रॉट ने बिना नाम लिए गिल की तुलना विराट कोहली से कर दी। बोले, “गिल ने जिस तरह से उंगली उठाई और सामने वाले के मुंह पर बातें कीं, वो तो पुराने भारतीय कप्तान की तरह था। मैं मानता हूं कि मैदान पर टफ रहना चाहिए, पर कभी-कभी इन चीजों से ऊपर उठना भी ज़रूरी होता है।”

Anil Kumble
ENG vs IND: Lord’s में फिर चमके KL राहुल, दो शतक लगाने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज़
Crawley, Gill
Crawley, GillImage Source: Social Media

कुंबले ने ट्रॉट को दिया करारा जवाब

भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले ने ट्रॉट की बातों का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की मंशा साफ थी, वो तो एक भी ओवर खेलना नहीं चाहते थे। “देखिए, सीरीज के ढाई टेस्ट हो गए हैं और दोनों टीमों में कोई बड़ा फर्क नहीं है। इंग्लैंड तो कोशिश कर रहा था कि वो एक भी ओवर न खेले। यहां तक कि जब जोफ्रा आर्चर को विकेट मिला, वो भी निराश दिखे। इससे पता चलता है कि वो क्या चाहते थे।”

तीसरे दिन का हाल

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 2 रन बना लिए थे। भारत ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे। स्टंप्स पर क्रॉली 2 रन पर नाबाद थे और डकेट ने खाता भी नहीं खोला था। अब अगले दो दिन ये देखना दिलचस्प होगा कि गिल की कप्तानी में भारत इंग्लैंड को दबाव में ला पाता है या नहीं।

इस पूरे ड्रामे ने मैच को और भी दिलचस्प बना दिया है। अब फैंस को भी अगले दिन का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com