लॉर्ड्स में हार के बाद रविंद्र जडेजा ने बताया ड्रेसिंग रूम का हाल, कहा - 'ऐसी हार बहुत चुभती है'

ड्रेसिंग रूम में मायूसी, आगे की राह कठिन
Ravindra Jadeja
Ravindra JadejaImage Source: Social Media
Published on

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट एक जबरदस्त मुकाबला रहा। मैच में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन आखिर में भारत को 22 रन से हार झेलनी पड़ी। आखिरी दिन भारत 112/8 के स्कोर पर था और लग रहा था कि मैच जल्दी खत्म हो जाएगा। लेकिन रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला और मैच को अंतिम सेशन तक खींच लिया।

जडेजा की शानदार पारी

जडेजा ने 181 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ बढ़िया साझेदारी की। पहले नितीश रेड्डी के साथ 30 रन, फिर बुमराह के साथ 35 और आखिर में सिराज के साथ 23 रनों की साझेदारी कर मैच को रोमांचक बना दिया। एक समय तो लगा कि भारत यह मैच चुरा लेगा। लेकिन अंत में भारत की पारी 170 पर सिमट गई और इंग्लैंड ने 193 रनों का लक्ष्य देकर 22 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

ड्रेसिंग रूम में मायूसी

मैच खत्म होने के बाद सभी की नजर इस बात पर थी कि ड्रेसिंग रूम में माहौल कैसा होगा। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा,

“जब आप इतने करीब आकर हारते हो तो कुछ भी सोचना आसान नहीं होता। खिलाड़ियों ने पूरी मेहनत की थी, मैच जीतने के लिए तैयारी की थी। जब हार मिलती है, तो दिल टूट जाता है। लेकिन यही असली टीमें होती हैं जो ऐसी हार के बाद और मज़बूत होकर निकलती हैं। पर आज बात करने का दिन नहीं है। जब आप इतना पास जाकर हारते हो, तो कोई भी तसल्ली काम नहीं आती। लेकिन इस टीम ने दिखा दिया कि मुश्किल हालात में कैसे लड़ना है।”

Ravindra Jadeja
WI vs AUS: मिचेल स्टार्क ने 15 गेंदों में रचा इतिहास, 400 विकेट पूरे और वेस्टइंडीज को किया ढेर
Siraj, Jadeja
Siraj, JadejaImage Source: Social Media

कहाँ चूक गई टीम इंडिया?

अगर देखा जाए तो कुछ छोटी-छोटी बातें भारत पर भारी पड़ गईं। पहली पारी में जब ऋषभ पंत ने लंच से ठीक पहले राहुल को शतक दिलाने के लिए तेज रन दौड़े, उसी में विकेट गिर गया। इस मोमेंटम से इंग्लैंड को वापसी करने का मौका मिल गया। इसके अलावा भारत ने 32 एक्स्ट्रा रन भी दे दिए। इतने कड़े मुकाबले में ये रन भारी साबित हुए।

आगे की तैयारी

अब भारत 5 टेस्ट की सीरीज़ में 1-2 से पीछे है। जबकि लॉर्ड्स टेस्ट से पहले भारत 2-1 की बढ़त लेने की स्थिति में था। अगले टेस्ट के लिए भारत के पास लगभग एक हफ्ता है। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होगा। यह समय खिलाड़ियों के लिए अपनी गलतियों को सुधारने और नए जोश के साथ उतरने के लिए बहुत अहम है।

इस हार से सीख लेकर अगर भारत ने अगले मैचों में अच्छा खेल दिखाया तो ये सीरीज़ अब भी उनकी मुट्ठी में आ सकती है। जडेजा की फाइटिंग स्पिरिट ने तो यही साबित किया कि ये टीम मुश्किल हालात में भी हार नहीं मानती।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com