चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में विराट कोहली ने 100 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद कमेंट्री कर रहे थे, जहां उन्होंने विराट और रोहित को लेकर बड़ा बयान दिया।
“विराट और रोहित पर बात करने की जरूरत ही नहीं”
जब सरफराज से विराट कोहली और रोहित शर्मा के करियर को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा कि इन दोनों दिग्गजों की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए। उनका मानना है कि विराट और रोहित ने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है, वह बेमिसाल है।
सरफराज ने कहा, “लोगों को विराट और रोहित के बारे में बात करने की जरूरत ही नहीं है। ये दोनों भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और इन्होंने कई अहम मुकाबले जिताए हैं। मैंने खुद उनके मैच देखे हैं, जहां वे अकेले दम पर टीम को जीत दिला चुके हैं। आप उनकी मेहनत और प्रदर्शन की कल्पना भी नहीं कर सकते।”
“रोहित शानदार कप्तान हैं”
सरफराज ने रोहित शर्मा की कप्तानी की भी तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहतरीन लीडर हैं और उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप में टीम को जबरदस्त तरीके से संभाला।
उन्होंने आगे कहा, “रोहित ने जिस तरह 2023 वर्ल्ड कप में टीम को आगे बढ़ाया और फिर टी20 वर्ल्ड कप जिताया, वह काबिले तारीफ है। विराट और रोहित को खेलने दें और खुद तय करने दें कि उन्हें कब तक खेलना है। टीम बनाने का सही तरीका यही है कि इन्हें प्लान में रखा जाए, न कि इन्हें बाहर करके नई टीम बनाई जाए। जिस तरह इन्होंने टी20 से संन्यास लिया, बाकी फॉर्मेट्स में भी ऐसा ही होगा।”
सरफराज अहमद का यह बयान साफ दर्शाता है कि वह विराट और रोहित को भारतीय क्रिकेट का अहम हिस्सा मानते हैं और उन्हें नजरअंदाज करने को बड़ी गलती मानते हैं।