ऋषभ पंत Image Source: Social Media
Cricket

27 करोड़ में खरीदे गए ऋषभ पंत को LSG करेगी रिलीज़? पंत ने लगाई फेक खबरों की क्लास

LSG से रिलीज की अफवाह पर पंत का जवाब

Nishant Poonia

ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर फेक खबरों को झूठा बताते हुए कहा कि LSG उन्हें रिलीज नहीं कर रही है। पंत ने X पर पोस्ट कर कहा कि फेक न्यूज से व्यूज बढ़ते हैं, लेकिन असली जानकारी देना ज्यादा सही रहेगा। पंत को पिछले साल ₹27 करोड़ में खरीदा गया था, लेकिन इस सीज़न उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे ऋषभ पंत का प्रदर्शन इस सीज़न उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें कहा गया कि LSG अगले सीज़न यानी 2026 से पहले पंत को टीम से रिलीज कर सकती है। इस रिपोर्ट ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई, लेकिन पंत ने खुद सामने आकर इस खबर को पूरी तरह झूठा बताया।

मैच से कुछ ही घंटे पहले, जब LSG का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होने वाला था, पंत ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट डालते हुए कहा कि इस तरह की फेक न्यूज से लोग केवल व्यूज बटोरना चाहते हैं। उन्होंने लिखा, “मैं समझता हूं कि फेक न्यूज से ज़्यादा व्यूज़ आते हैं, लेकिन थोड़ी समझदारी और असली जानकारी देना ज़्यादा सही रहेगा। कृपया सोशल मीडिया पर सोच-समझकर कुछ पोस्ट करें।”

बता दें कि पंत को LSG ने पिछले साल जेद्दाह में हुई मेगा ऑक्शन में ₹27 करोड़ की भारी रकम देकर खरीदा था। वो अब तक के सबसे महंगे आईपीएल खिलाड़ी हैं। लेकिन इस सीज़न में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उन्होंने 11 पारियों में सिर्फ 135 रन बनाए हैं, जिसमें एक ही अर्धशतक शामिल है। उनका औसत 12.27 और स्ट्राइक रेट 100 रहा है।

इस निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टीम प्लेऑफ में पहुंचने में भी नाकाम रही है और पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। कप्तानी की शुरुआत करने वाले पंत पर अब कई सवाल उठने लगे हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स

इतना ही नहीं, पंत का ये कमजोर फॉर्म उनकी T20I टीम में वापसी पर भी असर डाल सकता है। उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2024 में भारत के लिए टी20 मैच खेला था। हालांकि टेस्ट टीम में उनका स्थान अभी भी मजबूत माना जा रहा है और वो कप्तानी या उपकप्तानी के लिए संभावित नामों में शामिल हैं।

पंत ने इस पूरे मामले को एक झूठी अफवाह बताया और कहा कि उनके और फ्रेंचाइज़ी के बीच सबकुछ ठीक है।