CSK के आयुष म्हात्रे को भारत U19 की कमान, इंग्लैंड टूर के लिए टीम घोषित

आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारत U19 का इंग्लैंड दौरे की तैयारी
आयुष म्हात्रे
आयुष म्हात्रेImage Source: Social Media
Published on
Summary

भारत की U19 टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां चेन्नई सुपर किंग्स के आयुष म्हात्रे को कप्तानी सौंपी गई है। टीम 24 जून से 23 जुलाई तक विदेशी जमीन पर पांच वनडे और दो मल्टी-डे मैच खेलेगी। अभिज्ञान कुंडू उपकप्तान और विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। यह दौरा युवा खिलाड़ियों के लिए विदेशी कंडीशंस में खुद को साबित करने का बड़ा अवसर होगा।

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम जून-जुलाई 2025 में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी और इस टूर के लिए BCCI की जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस अहम दौरे की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को दी गई है। वहीं अभिज्ञान कुंडू को उपकप्तान बनाया गया है, और वो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।

यह दौरा 24 जून से शुरू होकर 23 जुलाई तक चलेगा। भारत की U19 टीम इस एक महीने के टूर में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के खिलाफ एक वॉर्म-अप मैच, पांच वनडे मुकाबले और दो मल्टी-डे मैच खेलेगी। यह मौका युवा भारतीय खिलाड़ियों के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म होगा, जहां वो विदेशी कंडीशंस में अपना हुनर दिखा सकेंगे।

आयुष म्हात्रे
RCB में बड़ा बदलाव स्टार इंग्लिश खिलाड़ी IPL से बहार, टीम में शामिल हुए न्यूजीलैंड के घातक बल्लेबाज़
भारत U19
भारत U19Image Source: Social Media

BCCI ने इस दौरे की घोषणा 22 मई को एक प्रेस रिलीज़ के ज़रिए की। टीम का चयन हाल के डोमेस्टिक परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर किया गया है।

भारत U19 टीम (इंग्लैंड दौरे के लिए):

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अम्ब्रीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एना, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह

भारत U19 2
भारत U19Image Source: Social Media

स्टैंडबाय खिलाड़ी:

नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंक्रित रापोल (विकेटकीपर)

इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल:

• 24 जून: 50 ओवर वॉर्म-अप मैच – लोफबरो यूनिवर्सिटी

• 27 जून: पहला वनडे – होव

• 30 जून: दूसरा वनडे – नॉर्थम्प्टन

• 2 जुलाई: तीसरा वनडे – नॉर्थम्प्टन

• 5 जुलाई: चौथा वनडे – वॉर्सेस्टर

• 7 जुलाई: पांचवां वनडे – वॉर्सेस्टर

• 12-15 जुलाई: पहला मल्टी-डे मैच – बेकनहैम

• 20-23 जुलाई: दूसरा मल्टी-डे मैच – चेल्म्सफोर्ड

यह दौरा भारतीय U19 खिलाड़ियों के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है, खासकर उनके लिए जो सीनियर टीम का सपना देख रहे हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com