संजय मांजरेकर Image Source: Social Media
Cricket

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का असली हीरो कौन? पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने खोला राज !

मांजरेकर के अनुसार, RCB की सफलता का असली कारण उनकी गेंदबाजी

Nishant Poonia

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सफलता का असली राज उनकी शानदार गेंदबाजी है। आईपीएल 2025 में RCB ने 10 में से 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया है। टीम के विभिन्न खिलाड़ियों ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है, जो उनकी संतुलित टीम का प्रमाण है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस बार आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अब तक 10 में से 7 मैच जीत लिए हैं और पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर बनी हुई है। टीम की इस कामयाबी को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक खास बात कही है। मांजरेकर के मुताबिक, RCB की जीत का असली राज उनकी शानदार गेंदबाजी है, ना कि सिर्फ किसी एक खिलाड़ी की मेहनत।

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मांजरेकर ने लिखा, “RCB ने इस सीजन सही तरीका खोज लिया है। अब टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। 7 जीतों में 6 अलग-अलग प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं!” उन्होंने यह भी बताया कि चार मैचों में RCB ने 174, 175, 157 और 162 जैसे स्कोर को आसानी से चेज़ किया है, जो गेंदबाजों की बदौलत मुमकिन हुआ।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

हाल ही में खेले गए एक मुकाबले में विराट कोहली ने 47 बॉल पर 51 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की, लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड क्रुणाल पंड्या को मिला। क्रुणाल ने 47 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए और गेंद से भी फाफ डु प्लेसिस का बड़ा विकेट लिया।

मैच में शुरुआत में अभिषेक पोरेल ने अच्छी बैटिंग की थी, लेकिन RCB के गेंदबाजों ने मिडिल ओवर्स में वापसी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट चटकाए, जोश हेजलवुड ने भी 2 विकेट झटके और पर्पल कैप पर कब्जा किया। सुयश शर्मा ने किफायती गेंदबाजी की जबकि यश दयाल ने भी शानदार स्पैल डाला।

मांजरेकर ने आगे कहा, “जो टीमें इस वक्त पॉइंट्स टेबल के टॉप 4 में हैं — GT, DC, RCB और MI — उनकी बॉलिंग सबसे मजबूत है। बैटर भले ही सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन असली मैच गेंदबाज जिताते हैं।”

RCB ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपने होम ग्राउंड पर हार का सिलसिला तोड़ा है। अब उनका अगला मुकाबला 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ है। RCB के पास इस सीजन सबसे ज्यादा अवे जीत का नया रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका है।