RCB को कोहली ने दिलाई जीत, लेकिन विराट के नाम दर्ज हुआ आईपीएल का अनचाहा रिकॉर्ड

RCB की जीत के बावजूद विराट कोहली का अनचाहा रिकॉर्ड
विराट कोहली
विराट कोहलीImage Source: Social Media
Published on
Summary

आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया, जिसमें विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या की साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई। विराट ने 47 गेंदों पर 51 रन बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 108.51 रहा, जो उनके आईपीएल करियर का दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही RCB प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए थे, जिसके जवाब में RCB ने 18.3 ओवर में ही 165 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

इस मुकाबले में विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या की पार्टनरशिप ने बड़ा रोल निभाया। विराट ने 47 गेंदों पर 51 रन बनाए जिसमें उन्होंने 4 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 108.51 का रहा। दूसरी ओर क्रुणाल पांड्या ने 47 गेंदों पर 73 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 119 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत की तरफ ले गए।

विराट कोहली
आईपीएल 2025: बारिश ने बिगाड़ा खेल, KKR और PBKS के बीच मुकाबला बिना नतीजे के हुआ रद्द
विराट कोहली 2
विराट कोहलीImage Source: Social Media

लेकिन जहां विराट ने टीम को जीत दिलाने में मदद की, वहीं उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी जुड़ गया जिसे कोई बल्लेबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा। विराट ने इस मैच में 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो उनके IPL करियर का दूसरा सबसे धीमा फिफ्टी है। इससे पहले उन्होंने 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ 47 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।

अगर बात IPL के सबसे धीमे फिफ्टी की करें, तो ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के जेपी ड्यूमिनी के नाम है। उन्होंने 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 55 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था और 63 गेंदों में 59 रन बनाए थे।

विराट कोहली 3
विराट कोहलीImage Source: Social Media

वहीं अगर IPL 2025 में सबसे तेज अर्धशतक की बात करें तो निकोलस पूरन सबसे आगे हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स के इस बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 18 गेंदों में फिफ्टी ठोकी थी।

कुल मिलाकर, दिल्ली के खिलाफ मैच में क्रुणाल और विराट की शानदार बैटिंग से RCB को बड़ी जीत मिली। भले ही कोहली के बल्ले से रन थोड़े धीमे निकले हों, लेकिन टीम को जीत दिलाने में उनकी पारी का अहम योगदान रहा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com