सुनील गावस्कर Image Source: Social Media
Cricket

सुनील गावस्कर की BCCI से खास अपील: IPL 2025 के बाकी मैचों में शोरशराबा कम किया जाए

देश के हालात को देखते हुए गावस्कर की BCCI से अपील

Nishant Poonia

सुनील गावस्कर ने BCCI से अपील की है कि IPL 2025 के बचे हुए मैच शांति और सादगी से कराए जाएं। हाल ही में देश में हुए हमलों और सीमा पर तनाव को देखते हुए उन्होंने कहा कि अब समय जश्न मनाने का नहीं है। मैच जरूर हों, लेकिन माहौल सिर्फ क्रिकेट तक सीमित रहना चाहिए।

भारत के पूर्व क्रिकेटर और महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने IPL 2025 के बचे हुए मैचों को लेकर BCCI को एक खास सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए टूर्नामेंट के आगे के मैच शांति से और सादगी से कराए जाने चाहिए।

दरअसल, IPL का अगला चरण 17 मई से शुरू हो रहा है, जिसमें पहला मैच RCB और KKR के बीच खेला जाएगा। लेकिन हाल ही में देश के कुछ इलाकों में हुए हमलों और सीमा पर तनाव के माहौल को देखते हुए गावस्कर ने कहा है कि अब वक्त जश्न मनाने का नहीं है।

आईपीएल 2025

गावस्कर की अपील में क्या खास था?

एक इंटरव्यू में गावस्कर ने कहा, “अब तक टूर्नामेंट में करीब 60 मैच हो चुके हैं और अब सिर्फ 15-16 मुकाबले बचे हैं। मेरा बस इतना कहना है कि इन मैचों में डीजे, तेज म्यूजिक और चीयरलीडर्स जैसी चीज़ें न हों। कई परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, उन्होंने अपने अपने लोगों को खोया है।”

गावस्कर ने आगे कहा कि, “मैच जरूर हों, फैंस भी आएं, लेकिन माहौल सिर्फ क्रिकेट तक सीमित रहना चाहिए। नाच-गाना और तेज आवाज़ से भरे कार्यक्रम अभी टाले जाएं तो बेहतर रहेगा।”

सनराइजर्स हैदराबाद

IPL को क्यों रोका गया था?

भारत पाकिस्तान विवाद के चलते IPL को एक हफ्ते के लिए टालना पड़ा था। उस दौरान धर्मशाला में चल रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को बीच में रोक दिया गया था। अब यह मुकाबला 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा।

गावस्कर की सलाह इस बात पर जोर देती है कि खेल ज़रूरी है, लेकिन देश की भावनाओं और दुखद हालात का सम्मान करना उससे भी ज्यादा ज़रूरी है।