इंडिया के युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन इस समय चर्चा में हैं, क्योंकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। शानदार IPL 2025 सीज़न के बाद, अब साई रेड-बॉल क्रिकेट में डेब्यू करने के करीब हैं। लेकिन जब बात आती है उनके प्रेरणा स्त्रोत की, तो उन्होंने किसी बड़े नाम जैसे रविचंद्रन अश्विन या रवींद्र जडेजा का नाम नहीं लिया। बल्कि उन्होंने बताया कि उनके लिए असली मोटिवेशन तमिलनाडु के ही ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर हैं।
IPL से टेस्ट टीम तक का सफर
साई सुदर्शन ने IPL 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 759 रन बनाए, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल थे। इसी के चलते उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में मौका मिला। ये सीरीज़ 20 जून से शुरू होगी, और इंग्लैंड के पांच बड़े स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे – हेडिंग्ले, एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल।
वॉशिंगटन सुंदर से जुड़ा सुदर्शन का रिश्ता
BCCI द्वारा जारी एक वीडियो में साई सुदर्शन ने बताया कि वॉशिंगटन सुंदर को वो बचपन से फॉलो करते आए हैं। उन्होंने कहा,
“वो मेरी इंस्पिरेशन रहे हैं जब से मैं छोटा था। हम कुछ बार आमने-सामने खेले हैं, तो वो हमेशा खास रहा है। जिस तरह से उन्होंने IPL में परफॉर्म किया और फिर सीधे इंडिया के लिए खेले, वो सब देख कर मेरे मन में भी वही ख्वाहिश जगी। मैं भी वैसा ही करना चाहता था।”
वॉशिंगटन सुंदर ने 2017 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 2021 में ब्रिस्बेन टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन करके सबका दिल जीत लिया था। उनकी यही तेजी से हुई ग्रोथ सुदर्शन के लिए मोटिवेशन बनी।
तमिलनाडु कनेक्शन बना प्रेरणा
सुदर्शन ने आगे कहा कि चूंकि सुंदर भी चेन्नई से हैं और उन्होंने बचपन में एक-दूसरे को खेलते हुए देखा है, इसलिए उनसे एक अलग जुड़ाव महसूस होता है। सुदर्शन ने कहा, “मैंने कुछ बार उनके खिलाफ प्रैक्टिस भी की है। जब कोई आपके शहर से निकलकर इंडिया के लिए खेलता है, तो वो अपने आप में बहुत बड़ी प्रेरणा होती है।”
टीम इंडिया का इंग्लैंड टूर
इंग्लैंड दौरा जून से अगस्त 2025 तक चलेगा। टीम की कमान शुभमन गिल के हाथ में है, जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे। इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मेल देखने को मिल रहा है।
टीम इंडिया स्क्वाड:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
अब देखना होगा कि क्या साई सुदर्शन अपने रोल मॉडल की तरह ही इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार शुरुआत कर पाते हैं या नहीं। लेकिन इतना तय है कि उनमें वो टैलेंट और फोकस है, जो किसी भी खिलाड़ी को ऊँचाई तक ले जा सकता है।