ऋषभ पंत Image Source: Social Media
Cricket

'ऋषभ पंत को फिनिशर बनने की जरूरत नहीं', चेतेश्वर पुजारा ने पंत को दी सीधी सलाह

पुजारा ने कहा, पंत को फिनिशर बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए

Nishant Poonia

चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि ऋषभ पंत को फिनिशर बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, क्योंकि वह उस भूमिका के लिए उपयुक्त नहीं हैं। पंत को 6वें से 15वें ओवर के बीच बल्लेबाजी करनी चाहिए, जहां उनकी असली ताकत है।

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच हुए एक मुकाबले के बाद एक बड़ा सवाल उठा – क्या ऋषभ पंत को खुद को सातवें नंबर पर भेजना चाहिए था? इस फैसले पर काफी चर्चा हुई और टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने इस पर खुलकर अपनी राय दी।

पुजारा ने साफ कहा कि पंत को फिनिशर बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, क्योंकि वो उस रोल के लिए फिट नहीं हैं। उन्होंने कहा, “मैं समझ नहीं पाया कि पंत ने ऐसा क्यों किया। वो MS Dhoni जैसी भूमिका निभाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो उस लेवल पर नहीं हैं। उन्हें 6वें से 15वें ओवर के बीच बल्लेबाज़ी करनी चाहिए, क्योंकि वहीं उनकी असली ताकत है।”

चेतेश्वर पुजारा

दरअसल, DC की पारी में पंत ने खुद को नीचे भेजा और पहले अब्दुल समद को बैटिंग के लिए भेजा गया। समद ने 8 गेंद में सिर्फ 2 रन बनाए, और खुद पंत जब आए, तो खाता भी नहीं खोल सके। इस फैसले से टीम को नुकसान हुआ और LSG ने सिर्फ 159 रन बनाए।

इंग्लैंड के पूर्व ओपनर निक नाइट ने इस फैसले में थोड़ी समझदारी देखी, लेकिन वो भी इस बात से सहमत नहीं दिखे कि कप्तान को खुद पीछे हटना चाहिए। उन्होंने कहा, “कप्तान से ये उम्मीद होती है कि वो मुश्किल वक्त में टीम के लिए आगे बढ़े। लेकिन पंत ने ऐसा नहीं किया और ये टीम को गलत मैसेज देता है।”

ऋषभ पंत

हालांकि मैच के बाद पंत ने कहा कि “हमने सोचा था कि समद उस पिच पर जल्दी रन बना सकते हैं। मिलर को भी इसलिए भेजा गया। लेकिन हम रन बनाने में फंस गए। अब हमें बेस्ट कॉम्बिनेशन ढूंढना होगा।”

एक वजह ये भी मानी जा रही है कि पंत पूरी तरह फिट नहीं हैं। मैच के दौरान उनके हाथ पर टेप लगा हुआ था और उनकी बैटिंग में भी वो ताकत नहीं दिखी।

सीजन में पंत का प्रदर्शन भी फीका रहा है। उन्होंने अब तक 8 मैचों में सिर्फ 106 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। उनका स्ट्राइक रेट 96.36 रहा है – जो उनके जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ के लिए चिंता की बात है।