Team India Image Source: Social Media
Cricket

भारत ने एडजबास्टन में रचा इतिहास, इंग्लैंड को 336 रन से हराकर सीरीज़ की बराबरी की

भारत ने एडजबास्टन में पहली बार टेस्ट जीतकर रचा इतिहास

Nishant Poonia

भारत ने एडजबास्टन के मैदान पर वो कर दिखाया जो आज तक कभी नहीं हुआ था। शुबमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 336 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारत ने एडजबास्टन में पहली बार टेस्ट मैच जीता है।

बारिश ने डाला था रोड़ा, लेकिन भारत रहा हावी

पांचवे दिन की शुरुआत बारिश की वजह से देर से हुई। सुबह के सेशन में दो घंटे से ज़्यादा खेल नहीं हो सका। लेकिन जैसे ही मौसम साफ हुआ, भारतीय गेंदबाज़ों ने अपनी रणनीति पर अमल करना शुरू कर दिया। इंग्लैंड को 608 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला था और उनके पास सिर्फ़ सात विकेट बचे थे।

तेज़ गेंदबाज़ों ने किया कमाल

अकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। खेल शुरू होते ही सिराज ने ओली पोप को चलता किया जो कल 24 रन पर नाबाद थे। इसके बाद अकाश दीप ने हैरी ब्रूक 23 रन को बोल्ड कर दिया। कुछ ही देर में बेयरस्टो भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और सिराज की गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे।

रविंद्र जडेजा ने समेटी पारी

इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौटने के बाद वाशिंगटन सुंदर ने भी कमाल दिखाया। उन्होंने बेन स्टोक्स को आउट कर इंग्लैंड की उम्मीदें खत्म कर दीं। आख़िरी विकेट भी जडेजा के खाते में गया, जब मार्क वुड ने लॉन्ग ऑन पर कैच थमा दिया। इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ़ 271/10 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 336 रन से मुकाबला जीत लिया।

गिल और जडेजा की शानदार बल्लेबाज़ी

भारत की जीत की बुनियाद चौथे दिन ही रख दी गई थी जब शुबमन गिल ने शानदार 161 रन बनाए। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 65 और केएल राहुल ने 55 रन की अहम पारियां खेलीं। फिर जडेजा ने नाबाद 69 रन बनाकर भारत को दूसरी पारी में 427/5 पर डिक्लेयर करने में मदद की।

Team India

सीरीज़ हुई 1-1 से बराबर

इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब अगला मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा जहां भारत मनोबल के साथ उतरेगा। गिल की कप्तानी में भारत ने दिखा दिया कि वो किसी भी हालात में वापसी कर सकता है।

ये जीत सिर्फ़ एडजबास्टन में पहली बार जीतने का इतिहास नहीं है, बल्कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नया आत्मविश्वास भी भर गई है। अब देखना होगा कि गिल की सेना इस लय को सीरीज़ के बाकी मैचों में कैसे बरकरार रखती है।

भारत की इस कामयाबी ने ना सिर्फ़ इंग्लैंड की टीम को, बल्कि उनके घरेलू रिकॉर्ड को भी बड़ा झटका दिया है। इस सीरीज़ के बचे हुए मैच अब और भी दिलचस्प हो गए हैं।