Dhoni, Pant Image Source: Social Media
IPL 2025

IPL 2025: पंत की फॉर्म पर भारी पड़ा धोनी का तूफान, CSK ने LSG को हराया

शिवम दुबे और धोनी की धमाकेदार बल्लेबाज़ी से CSK की जीत

Nishant Poonia

IPL 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही CSK ने अपने 7 मैचों में दूसरी जीत दर्ज की, जबकि LSG को तीसरी हार झेलनी पड़ी।

मैच की शुरुआत में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ की तरफ से आदिन मार्करम और मिशेल मार्श ओपनिंग करने आए, लेकिन मार्करम सिर्फ 6 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। मार्श ने 25 गेंदों में 30 रन बनाए। निकोलस पूरन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन पर पवेलियन लौटे।

LSG

इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 63 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके साथ अब्दुल समद (22) और आयुष बडोनी (20) ने उपयोगी योगदान दिया। लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाए।

CSK के लिए गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट झटके, जबकि नूर अहमद ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए।

167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत तेज रही। ओपनर शेख रशीद और रचिन रवींद्र ने मिलकर पावरप्ले में 52 रन जोड़ दिए। रशीद ने 17 गेंदों में 27 रन बनाए जबकि रचिन ने 22 गेंदों में 37 रनों की तेज पारी खेली। हालांकि मिडिल ऑर्डर में राहुल त्रिपाठी (9) और रविंद्र जडेजा (7) फिर से फ्लॉप रहे।

CSK

LSG की ओर से रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए, जबकि आदिन मार्करम और दिग्वेश राठी को 1-1 सफलता मिली।

इसके बाद मैच की कमान संभाली शिवम दुबे और एमएस धोनी ने। दुबे ने 37 गेंदों में 43 रन बनाए, जबकि धोनी ने 11 गेंदों में 26 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।

CSK ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीतकर टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीदें बरकरार रखी हैं।