IPL 2025: गुजरात ने साई सुदर्शन और गेंदबाजों की बदौलत राजस्थान को 58 रन से हराया

साई सुदर्शन के शानदार प्रदर्शन से गुजरात की बड़ी जीत
Sai Sudharsan
Sai SudharsanImage Source: Social Media
Published on
Summary

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। साई सुदर्शन की 82 रन की बेहतरीन पारी और गेंदबाजों के योगदान से गुजरात ने 217/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। राजस्थान की टीम 159 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है।

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 217/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई।

गुजरात की जीत के हीरो रहे साई सुदर्शन, जिन्होंने 53 गेंदों में 82 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा जोस बटलर ने 36 रन बनाकर टीम को तेज़ शुरुआत दी। शुबमन गिल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन साई ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने फज़लहक फारूकी और तुषार देशपांडे की जमकर खबर ली और गुजरात को पावरप्ले में 56/1 तक पहुंचा दिया। दसवें ओवर में महेश तीक्षणा ने बटलर को आउट किया, लेकिन तब तक गुजरात ने मजबूत पकड़ बना ली थी।

Sai Sudharsan
'थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी करें तो...' एमएस धोनी की बल्लेबाज़ी को लेकर बोले रॉबिन उथप्पा
Jofra Archer, Jos Buttler
Jofra Archer, Jos ButtlerImage Source: Social Media

राजस्थान के लिए प्रसिध कृष्णा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए। हालांकि उनके अलावा बाकी गेंदबाज़ों को काफी मार पड़ी।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए और अगले ही ओवर में नितीश राणा भी चलते बने। रियान पराग और संजू सैमसन ने पावरप्ले में तेज़ खेल दिखाते हुए 48 रन की साझेदारी की। लेकिन पावरप्ले के तुरंत बाद पराग (26) का विवादास्पद आउट गेम का टर्निंग पॉइंट बना।

Mohammed Siraj
Mohammed SirajImage Source: Social Media

इसके बाद राजस्थान की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। ध्रुव जुरेल, सैमसन और रविचंद्रन अश्विन जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटे। सैमसन ने 28 गेंदों में 41 रन बनाए लेकिन उन्हें प्रसिध कृष्णा ने आउट कर दिया। वहीं, शिमरोन हेटमायर ने 52 रन की जुझारू पारी खेली लेकिन उन्हें कोई साथ नहीं मिला। आखिर में हेटमायर भी आउट हुए और राजस्थान की उम्मीदें खत्म हो गईं।

इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली है। टीम ने अब तक 5 में से 4 मैच जीते हैं और 8 अंकों के साथ आगे बढ़ रही है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com