हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड से मिली 5 विकेट की हार के बाद भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इंग्लैंड ने चौथी पारी में 371 रन का बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया, जिससे भारत को सीरीज की शुरुआत में ही झटका लगा।
पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन ने गिल की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें मैदान पर वैसा आत्मविश्वास नहीं दिखा जैसा विराट कोहली या रोहित शर्मा में दिखता था। उन्होंने कहा, “मैंने गिल को मैदान पर थोड़ा असमंजस में देखा। वो गेंद के पीछे भागते दिखे, फैसला लेने में देरी कर रहे थे। जब विराट या रोहित कप्तानी करते थे, तो दूर से ही समझ आ जाता था कि टीम का लीडर कौन है। लेकिन इस मैच में ऐसा लगा जैसे कप्तानी किसी एक के पास नहीं थी, बल्कि कई लोग फैसले ले रहे थे।”
हुसैन ने भारत की निचले क्रम की बल्लेबाज़ी पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भारत के पास स्पिन ऑलराउंडर्स तो हैं, लेकिन इंग्लैंड जैसे हालात में एक अच्छे तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर की जरूरत है जो बल्लेबाज़ी भी कर सके। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत की बल्लेबाज़ी इस तरह 6 विकेट 31 रन और 7 विकेट 41 रन पर गिरती रही, तो सीरीज जल्दी खत्म हो सकती है।
हालांकि जहां कई क्रिकेट एक्सपर्ट गिल की आलोचना कर रहे हैं, वहीं मोहम्मद कैफ ने उनका समर्थन किया है। अपने यूट्यूब चैनल पर कैफ ने कहा कि गिल ने बतौर कप्तान अच्छा काम किया और बुमराह को सही समय पर ओवर देकर स्मार्ट कप्तानी की।
कैफ ने कहा, “गिल ने बुमराह से 4-4 ओवर करवा कर उन्हें अच्छे से रोटेट किया। वो बेन स्टोक्स से बेहतर कप्तानी कर रहे थे। लेकिन गिल के पास सिर्फ 1.5 गेंदबाज़ थे – एक बुमराह और आधे जडेजा। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर से कोई मदद नहीं मिली। ऐसे में टेस्ट जीतना बहुत मुश्किल है। फिर भी गिल ने कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया।”
शुभमन गिल ने पहली पारी में शानदार 147 रन बनाकर कप्तानी की शुरुआत शतक से की और वो ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बने।