
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भले ही टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह मुकाबला यादगार साबित हुआ। ICC ने 25 जून को जो नई टेस्ट रैंकिंग जारी की, उसमें भारत के कई खिलाड़ियों को बड़ा फायदा मिला है।
ऋषभ पंत ने हासिल की करियर की सबसे ऊंची रैंकिंग
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में शतक जड़ा। उन्होंने पहली पारी में 134 और दूसरी में 118 रन बनाए। पंत टेस्ट इतिहास में ऐसे सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बने हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाया हो। उनसे पहले ये कारनामा 2001 में ज़िम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने किया था।
पंत के इस कमाल की बदौलत उन्हें टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ और अब वह सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। यह उनके टेस्ट करियर की अब तक की सबसे ऊंची रैंकिंग है।
बेन डकेट भी पहुंचे करियर की बेस्ट पोजिशन पर
इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को भी उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला। उन्होंने लीड्स टेस्ट में 62 और 149 रनों की पारी खेली थी और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए थे। डकेट को बल्लेबाज़ी रैंकिंग में पांच स्थान का फायदा हुआ है और अब वह आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। यह उनके टेस्ट करियर की सबसे ऊंची रैंकिंग है।
अन्य खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ओली पोप ने लीड्स में उपयोगी पारी खेली, जिसका असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ा। वह तीन स्थान ऊपर चढ़कर अब 19वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं युवा बल्लेबाज़ जैमी स्मिथ आठ स्थान की छलांग लगाकर 27वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
भारत के कप्तान शुभमन गिल, जिन्होंने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा, वह भी पांच स्थान ऊपर चढ़कर अब 20वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
बुमराह और जो रूट की बादशाहत जारी
टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह टॉप पर बने हुए हैं। उन्होंने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए और एक बार फिर साबित किया कि वह दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ों में से एक हैं।
वहीं बल्लेबाज़ी रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट पहले और हैरी ब्रूक दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। ये दोनों लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी टीम के मजबूत स्तंभ बन चुके हैं।
स्टोक्स भी चमके
इंग्लैंड के ऑलराउंडर और कप्तान बेन स्टोक्स को भी ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में फायदा हुआ है। उन्होंने लीड्स टेस्ट में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा खेल दिखाया, जिसकी बदौलत वह तीन स्थान ऊपर चढ़कर अब 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
इस तरह भले ही टीम इंडिया को मुकाबले में हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन कई खिलाड़ियों ने अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से रैंकिंग में झंडे गाड़ दिए हैं।