Kevin Pietersen Image Source: Social Media
Cricket

Shubman Gill और Zak Crawley की तीखी बहस पर बोले पीटरसन - टेस्ट में थोड़ी गर्मी जरूरी है

गिल-क्रॉली की बहस पर पीटरसन का मजेदार ट्वीट

Nishant Poonia

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। इस मैच के तीसरे दिन इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के ओपनर ज़ैक क्रॉली के बीच गर्मागर्म बहस हो गई। इस घटना पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रिया दी।

पीटरसन ने अपने ‘X’ (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा,

“टेस्ट क्रिकेट में थोड़ी नोकझोंक ज़रूरी है। ऊंगली दिखाना और हल्की आक्रामकता एकदम सही नुस्खा है जो आज और कल के खेल को और मजेदार बना देगा। जब माहौल गर्म होता है और खिलाड़ी भिड़ते हैं, तो ये बहुत एंटरटेनिंग होता है और मुझे ये बहुत पसंद है।”

क्या हुआ मैदान पर?

तीसरे दिन खेल के आखिरी ओवरों में इंग्लैंड के ओपनर ज़ैक क्रॉली ने जान-बूझकर समय खराब करने की कोशिश की। उस वक्त शाम का वक्त था और भारत के तेज़ गेंदबाज़ 2 ओवर डालना चाहते थे ताकि लाइट का फायदा उठा सकें। लेकिन क्रॉली धीरे-धीरे क्रीज पर तैयार हुए, जिससे शुभमन गिल नाराज़ हो गए। उन्होंने सीधे जाकर क्रॉली से कुछ कहा और दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। हालांकि, उस दिन का खेल सिर्फ एक ओवर के बाद ही खत्म हो गया जब जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाज़ी की।

चौथे दिन भी नहीं थमा ड्रामा

अगले दिन भी मैदान पर माहौल गरम ही रहा। मोहम्मद सिराज ने दो जल्दी-जल्दी विकेट लेकर इंग्लैंड पर दबाव बना दिया। उन्होंने बेन डकेट को आउट कर जबरदस्त अंदाज़ में विदाई भी दी। उसके बाद नितीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप ने भी एक-एक विकेट लेकर इंग्लैंड की हालत खराब कर दी। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 87/4 था।

श्रृंखला अब तक बराबरी पर

पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ में अभी तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को 336 रन से हराया था। उसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी लग रहा है।

गिल की कप्तानी और टीम की आक्रामकता

रोहित शर्मा और विराट कोहली के जाने के बाद शुभमन गिल ने टीम की कप्तानी संभाली है। उनके नेतृत्व में टीम ने एक नया तेवर दिखाया है। गेंदबाज़ों का आक्रमण, फील्डिंग में चुस्ती और बल्लेबाज़ों की बड़ी पारियां साफ दिखा रही हैं कि टीम इंडिया इंग्लैंड में टेस्ट ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है।

पीटरसन का टेस्ट क्रिकेट को लेकर बयान इसलिए भी खास है क्योंकि अक्सर लोग इसे धीरे खेला जाने वाला फॉर्मेट मानते हैं। लेकिन ऐसी हल्की नोकझोंक और मैदान पर बढ़ता तनाव खेल को और रोमांचक बना देता है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि लॉर्ड्स टेस्ट में कौन बाज़ी मारता है और सीरीज़ में कौन सी टीम बढ़त लेती है।