भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज KL राहुल ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर फिर से कमाल कर दिखाया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 की तीसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा। ये उनके टेस्ट करियर का 10वां शतक है और लॉर्ड्स पर दूसरा। इससे पहले राहुल ने विराट कोहली की कप्तानी में पिछली इंग्लैंड सीरीज के दौरान इसी मैदान पर 129 रन की पारी खेली थी।
राहुल जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ तब 53 रन बनाकर नाबाद थे और भारत का स्कोर 145/3 था। तीसरे दिन लंच के तुरंत बाद उन्होंने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर कवर की तरफ सिंगल लेकर 176 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उनकी इस पारी में 13 शानदार चौके शामिल रहे।
SENA देशों में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज:
• सचिन तेंदुलकर - 26
• विराट कोहली - 22
• रोहित शर्मा - 15
• राहुल द्रविड़ - 13
• सौरव गांगुली - 13
• KL राहुल - 10
ये राहुल का इस सीरीज में दूसरा शतक है। उन्होंने पहला शतक लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में लगाया था। KL राहुल अब उन 10 भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने लॉर्ड्स में शतक जमाया है। दिलीप वेंगसरकर लॉर्ड्स में तीन शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं, वहीं राहुल दो शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।
हालांकि राहुल अपने शतक के तुरंत बाद ज्यादा देर टिक नहीं पाए और इंग्लैंड के युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। ये राहुल का टेस्ट करियर में कुल 10वां और विदेश में 9वां शतक रहा।
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की स्थिति
राहुल ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 141 रनों की अहम साझेदारी की। इस साझेदारी ने भारत को इंग्लैंड के 387 रन के स्कोर के करीब पहुंचा दिया। तीसरे दिन के पहले सेशन के खत्म होने तक भारत ने 65.3 ओवर में 248/4 रन बना लिए थे। लंच के वक्त राहुल 98 रन पर नाबाद थे।
राहुल की इस पारी ने न सिर्फ भारत को मैच में मजबूती दी बल्कि उनकी बल्लेबाजी के आत्मविश्वास को भी और पक्का किया। खासकर ऐसे समय में जब विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर बल्लेबाज टेस्ट टीम से विदा ले चुके हैं, राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी का फॉर्म में रहना भारत के लिए बड़ी राहत है।
लॉर्ड्स में दो-दो शतक जमाना किसी भी बल्लेबाज के लिए गर्व की बात है। राहुल ने फिर दिखा दिया कि वो इंग्लैंड की मुश्किल पिचों पर भी कितना दमखम रखते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत इस पारी को कितनी दूर ले जा पाता है और क्या गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इस टेस्ट में इंग्लैंड को पटखनी दे पाती है या नहीं।