
लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के जो रूट ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। बल्लेबाज़ी में तो उन्होंने शानदार शतक लगाया ही, साथ ही फील्डिंग में भी उन्होंने इतिहास रच दिया। रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर बन गए हैं। उन्होंने भारत के दिग्गज राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
पहले ये रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 210 कैच पकड़े थे। लेकिन जो रूट ने करुण नायर का स्लिप में शानदार कैच पकड़कर इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। उस समय करुण नायर 40 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे।
रूट के इस कैच के बाद उनके नाम अब टेस्ट क्रिकेट में कुल 211 कैच हो गए हैं। द्रविड़ और रूट के अलावा सिर्फ तीन और ऐसे फील्डर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 या उससे ज्यादा कैच पकड़े हैं। इनमें श्रीलंका के महेला जयवर्धने (205), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (200) और साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस (200) शामिल हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच (गैर-विकेटकीपर):
• जो रूट (इंग्लैंड) - 211* कैच
• राहुल द्रविड़ (भारत) - 210
• महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 205
• स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - 200
• जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 200
रूट ने हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में शार्दुल ठाकुर का कैच पकड़कर द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। हालांकि, दूसरे टेस्ट में उन्हें कोई कैच नहीं मिला। लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन जैसे ही उन्होंने करुण नायर का कैच पकड़ा, वैसे ही उन्होंने द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया और इस खास क्लब में टॉप पर पहुंच गए।
एक ही दिन द्रविड़ को दो रिकॉर्ड में पीछे छोड़ा
दिलचस्प बात ये रही कि इसी दिन रूट ने टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने अपना 37वां टेस्ट शतक जड़ा और इस मामले में द्रविड़ और स्टीव स्मिथ (दोनों के नाम 36 शतक) को पीछे छोड़ दिया। अब रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल हो गए हैं।
रूट ने इस पारी में 199 गेंदों पर 104 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे। हालांकि, जसप्रीत बुमराह की एक शानदार गेंद पर उनका मिडिल स्टंप उखड़ गया। उनकी इस पारी और जैमी स्मिथ (51) व ब्रायडन कार्स (56) की हाफ सेंचुरी की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए।
इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में करुण नायर का विकेट गंवाने के बाद 74/2 का स्कोर बना लिया था। नायर को रूट ने ही स्लिप में शानदार कैच पकड़कर पवेलियन भेजा।
इस तरह जो रूट ने एक ही टेस्ट में बल्ले और फील्डिंग से कमाल कर दिखाया और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपनी जगह और भी मज़बूत कर ली। अब देखना होगा कि भारत इस मैच में कैसे वापसी करता है।