Kohli, Gill Image Source: Social Media
Cricket

'विराट होते तो विपक्षी टीम चाय से पहले ढेर हो जाती', गिल की कप्तानी पर मांजरेकर की राय

गिल की कप्तानी पर मांजरेकर की तीखी टिप्पणी, उठे सवाल

Nishant Poonia

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। खासकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मंझरेकर ने गिल के फैसलों पर खुलकर अपनी राय दी।

मैच के बाद एक स्पोर्ट्स शो में मंझरेकर ने कहा कि गिल का रुख काफी रक्षात्मक रहा, जबकि इंग्लैंड को दबाव में डालने के लिए और भी आक्रामक रवैया अपनाया जा सकता था। उन्होंने कहा, “ज्यादातर लोगों का मानना है कि शुभमन ने बहुत जल्दी डिफेंसिव फील्डिंग लगाई। मुझे लगता है कि वो बाउंड्री रोककर विकेट मिलने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में शुरुआत से ही दबाव बनाना जरूरी होता है।”

“अगर विराट होता तो चाय से पहले ऑलआउट करने की सोचता”

मंझरेकर ने विराट कोहली की तुलना करते हुए कहा, “मैं शुभमन की आलोचना नहीं करना चाहता क्योंकि वो नया कप्तान है। लेकिन अगर विराट कोहली कप्तान होता, तो वो ये सोचता कि हमारे पास काफी रन हैं, मैं इंग्लैंड को चाय से पहले आउट कर दूंगा। चाहे वो प्लान काम करता या नहीं, लेकिन उसकी सोच और ऊर्जा अलग होती।”

फील्डिंग सेटिंग पर भी उठाए सवाल

मंझरेकर ने रवींद्र जडेजा की गेंदबाज़ी के दौरान फील्डिंग को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “भारत ने शुरुआत में ही रिवर्स स्वीप रोकने के लिए फील्डिंग लगा दी, जो कि बहुत जल्दी था। शुरुआत कुछ ओवरों के लिए तो अटैकिंग फील्ड रखनी चाहिए थी। बाद में अगर ज़रूरत हो तो डिफेंसिव प्लान अपनाते।”

Shubman Gill

गिल की कप्तानी में हुई ये बड़ी गलती

टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को 371 रन का टारगेट मिला था। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि भारत मैच में पूरी तरह से वापसी कर सकता है। लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए और भारत के गेंदबाज़ विकेट लेने में नाकाम रहे। गिल की कप्तानी में गेंदबाजों को सही तरीके से इस्तेमाल न कर पाना भी हार की एक बड़ी वजह मानी जा रही है।

विराट कोहली की कप्तानी का रिकॉर्ड

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीती थी। विदेशों में उनका एग्रेसिव अप्रोच और खिलाड़ियों को मोटिवेट करने की क्षमता उन्हें एक अलग स्तर पर ले जाती है।

सीरीज़ का अगला मुकाबला

अब इंग्लैंड सीरीज़ में 1-0 से आगे है। दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस को उम्मीद है कि गिल इस हार से सीख लेकर बेहतर फैसले लेंगे और भारत वापसी करेगा।