हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज राहुल द्रविड़ के एक अहम रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा आउटफील्ड कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में द्रविड़ के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं।
210 कैच पकड़कर द्रविड़ के बराबर पहुंचे रूट
मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी के दौरान जो रूट ने शार्दुल ठाकुर का शानदार कैच पकड़ा। ये उनके टेस्ट करियर का 210वां आउटफील्ड कैच था। इसी के साथ उन्होंने राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। खास बात ये है कि जहां द्रविड़ को ये आंकड़ा छूने में 164 टेस्ट लगे थे, वहीं रूट ने ये कमाल सिर्फ 154 टेस्ट मैचों में कर दिखाया।
टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने पकड़े सबसे ज्यादा आउटफील्ड कैच (टेस्ट में):
1. जो रूट – 210 कैच (154 टेस्ट)
2. राहुल द्रविड़ – 210 कैच (164 टेस्ट)
3. माहेला जयवर्धने – 205 कैच (149 टेस्ट)
4. स्टीव स्मिथ – 200 कैच (117 टेस्ट)
5. जैक्स कैलिस – 200 कैच (166 टेस्ट)
बल्ले से नहीं चला रूट का जादू
जहां एक ओर जो रूट ने फील्डिंग में नया रिकॉर्ड बनाया, वहीं बल्लेबाज़ी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 28 रन बनाए और एक बार फिर जसप्रीत बुमराह के शिकार बने। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक रूट को 10 बार आउट किया है, जो अपने आप में एक दिलचस्प आंकड़ा है।
भारत ने इंग्लैंड को दिया 371 रन का टारगेट
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 364 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया। मैच का चौथा दिन खत्म होने तक इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट बिना विकेट गंवाए डटी रही। दोनों ने बुमराह और सिराज की कसी हुई गेंदबाज़ी का अच्छे से सामना किया।