भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला अब 10 जून से लंदन के मशहूर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने लीड्स में 5 विकेट से जीता था, लेकिन इसके बाद भारत ने एडजबास्टन में शानदार वापसी करते हुए 336 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद सीरीज रोमांचक हो गई है।
बुमराह की वापसी तय! किसे मिलेगी जगह?
खबर है कि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हैं और उन्हें लॉर्ड्स में खेलने का मौका मिलेगा। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनकी वापसी से किस खिलाड़ी को प्लेइंग XI से बाहर बैठना पड़ेगा। माना जा रहा है कि बुमराह की एंट्री के चलते किसी एक तेज़ गेंदबाज़ को बाहर बैठना पड़ सकता है।
पिच और मौसम का हाल
लॉर्ड्स की पिच आमतौर पर तेज़ गेंदबाज़ों को मदद देती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच में पिच पर थोड़ी अनइवन बाउंस रह सकती है जिससे बल्लेबाज़ों को खेलने में परेशानी हो सकती है। वहीं मौसम साफ रहने की उम्मीद है, बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान 18 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, मतलब खिलाड़ियों को थोड़ी गर्मी भी झेलनी पड़ सकती है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
अगर लॉर्ड्स के मैदान की बात करें तो यहां भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 19 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें इंग्लैंड ने 12 मैच जीते हैं जबकि भारत सिर्फ 3 ही जीत पाया है। 4 मैच ड्रॉ भी हुए हैं। यानी रिकॉर्ड इंग्लैंड के पक्ष में है, लेकिन एडजबास्टन की जीत के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है।
भारत की संभावित प्लेइंग XI
• केएल राहुल
• यशस्वी जायसवाल
• करुण नायर
• शुभमन गिल (कप्तान)
• ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
• रवींद्र जडेजा
• वॉशिंगटन सुंदर
• नितीश रेड्डी
• जसप्रीत बुमराह
• आकाश दीप
• मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की प्लेइंग XI
• ज़ैक क्रॉली
• बेन डकेट
• ओली पोप
• जो रूट
• हैरी ब्रूक
• बेन स्टोक्स (कप्तान)
• जैमी स्मिथ (विकेटकीपर)
• क्रिस वोक्स
• गस एटकिनसन
• जोफ्रा आर्चर
• शोएब बशीर
क्रिकेट केसरी की Fantasy XI
• ऋषभ पंत
• जैमी स्मिथ
• यशस्वी जायसवाल
• केएल राहुल
• जो रूट
• हैरी ब्रूक (उपकप्तान)
• शुभमन गिल (कप्तान)
• बेन स्टोक्स
• मोहम्मद सिराज
• जसप्रीत बुमराह
• जोफ्रा आर्चर
अब निगाहें तीसरे टेस्ट पर टिकी हैं, जहां दोनों टीमें सीरीज में बढ़त लेने उतरेंगी। देखना दिलचस्प होगा कि लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर कौन सी टीम बाज़ी मारती है।