शुभमन गिल Image Source: Social Media
Cricket

लॉर्ड्स में हार के बाद बोले कप्तान शुभमन गिल - ऋषभ पंत का रन आउट पड़ा सबसे भारी

शुभमन गिल ने बताया पंत का रन आउट कैसे बना टर्निंग पॉइंट

Nishant Poonia

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बेहद करीबी मुकाबले में 22 रन से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने टीम की तारीफ तो की, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि कुछ अहम मौकों पर गलतियां करना टीम को बहुत महंगा पड़ा।

गिल ने बताई सबसे बड़ी वजह

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने कहा कि भारत को अगर ये मैच जीतना था तो बस दो 50-50 रन की साझेदारियां और चाहिए थीं। उन्होंने कहा, “अगर हम दो अच्छी पार्टनरशिप और कर लेते तो मैच हमारे हाथ में होता। पिच पांचवें दिन काफी मुश्किल हो गई थी, अगर हमें 200 की जगह सिर्फ 120-130 रन का टारगेट मिलता तो चीज़ें बहुत अलग होतीं।”

गिल ने माना कि ऋषभ पंत का रन आउट होना गेम का टर्निंग पॉइंट रहा। उन्होंने कहा, “पंत का रन आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण रहा। अगर वो आउट नहीं होते तो हम पहली पारी में 70-80 रन की बढ़त बना सकते थे और तब इंग्लैंड पर दबाव होता।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या खिलाड़ी अपनी पर्सनल उपलब्धियों पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे, तो गिल ने कहा, “नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। वो एक फैसला था जो गलत निकला। केएल राहुल भी उस वक्त नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे। पंत का आउट होना बस टीम के लिए बदकिस्मती साबित हुआ।”

जडेजा की समझदारी की तारीफ

रवींद्र जडेजा ने मुश्किल हालात में नाबाद 61 रन बनाए और अंत तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ डटे रहे। गिल ने उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “जडेजा ने हालात को देखकर बिल्कुल सही फैसला लिया। उन्होंने रिस्क नहीं लिया और आखिरी तक टिके रहने की कोशिश की। टीम की तरफ से उन्हें कोई खास संदेश भी नहीं दिया गया था। उन्होंने टेलेंडर्स के साथ बहुत बढ़िया पार्टनरशिप की।”

ऋषभ पंत

सीरीज पर बोले गिल

गिल ने कहा कि टीम ने पूरे टेस्ट में ज्यादातर समय अच्छा क्रिकेट खेला। उन्होंने कहा, “अगर आप स्कोरकार्ड देखेंगे तो लगेगा कि हमने बहुत खराब खेला, लेकिन सच ये है कि हमने ज्यादा तर सेशंस में अच्छा खेल दिखाया। हां, कुछ खराब सेशंस हमें भारी पड़ गए। उसी वजह से हम दो टेस्ट हार गए।”

कप्तान ने कहा कि टीम की जुझारू भावना पर उन्हें गर्व है। उन्होंने कहा, “हमारी टीम ने हार नहीं मानी, आखिर तक लड़ाई की। हमें पता है कि कहां सुधार करना है। उम्मीद है अगला मैच जीतकर सीरीज में वापसी करेंगे।”

अगला टेस्ट कब?

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम के पास मौका होगा कि वो अपनी गलतियों से सबक लेकर सीरीज में वापसी कर सके। कप्तान गिल ने कहा कि टीम इस हार को भुलाकर अगले मुकाबले की तैयारी में जुट जाएगी और कोशिश रहेगी कि सीरीज को बराबरी पर लाया जाए।

इस तरह भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट में कुछ छोटी-छोटी गलतियों की वजह से शानदार मौका गंवा दिया। अब देखना होगा कि मैनचेस्टर में टीम इंडिया क्या रणनीति अपनाती है और कैसे वापसी करती है।