रोहित शर्मा की वापसी, दूसरे टेस्ट में करेंगे कप्तानी, बुमराह ने संभाली थी जिम्मेदारी

By Ravi Mishra

Published on:

रोहित शर्मा भारत के तरफ से प्रैक्टिस मैच भी खेलेंगे। 30 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर 11 के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाएगा।

लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित रविवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे।

भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेल रही है।

रोहित भारतीय टीम के साथ रविवार को जुड़ेंगे। रोहित शर्मा मुंबई में रहने के साथ प्रैक्टिस भी कर रहे है।

रोहित शर्मा भारतीय टीम के साथ दूसरा टेस्ट खेलेंगे। एडिलेड में दोनों टीमों को डे एंड नाइट गेम खेलना है।

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से पर्थ में पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सके।

इस दो दिन के प्रेक्टिस मैच से रोहित शर्मा सीरीज में वापसी करेंगे।

जहां रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे वहीं के एल राहुल उनकी जगह पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की नजर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने पर होगी।

Exit mobile version