थर्ड अंपायर के विवादास्पद निर्णय से के एल राहुल आउट, सोशल मीडिया पर बवाल

By Ravi Mishra

Published on:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो चुकी है।

पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

भारत का यह निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ और बल्लेबाज फटाफट आउट होते चले गए।

देवदत्त पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल तो बिना कोई रन बनाए ही चलते बने।

के एल राहुल भारत के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। 76 गेंदों में 24 रन बना चुके थे राहुल।

लेकिन तभी मिचेल स्टार्क की एक गेंद राहुल के बल्ले के नजदीक से गुजरी। ऑस्ट्रेलिया के टीम के द्वारा अपील किया गया।

अंपायर ने राहुल को नॉट आउट करार दिया। ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने राहुल को आउट करार दिया।

थर्ड अंपायर के इस निर्णय ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। वीडियो में साफ तौर पर राहुल के बैट और बॉल के बीच जगह दिख रही थी।

राहुल के आउट होने के बाद बाकी भारतीय बल्लेबाज भी ज्यादा नहीं टिक सके और पूरी टीम 150 रन पर ऑल आउट हो गई।

Exit mobile version